समाचार

ऑनलाइन गांजा बेचने के खिलाफ बराकर चैंबर का धरना प्रदर्शन

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया: केट के आव्हान पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने चेम्बर के निकट अमरीकन कम्पनी आमेजॉन के द्वरा अपने पोटल के जरिए गांजा बिक्री और सुरक्षा बलों के खिलाफ इस्तेमाल होने वालों बम बनाने का रोमेट्रियल और प्रतिबंध केमिकल शहीत अन्य सामान की बिक्री की विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि अमेजोन कम्पनी के द्वरा उपर्युक्त समनो बिक्री कर देश के विरुद्ध एक सडयंत्र रचन रहा है जो देश विरोधी है उन्होंने कहा कि बिसाखा पटनम औऱ मध्यप्रदेश के अलावै कई राज्यो में ऊक्त कम्पनी के द्वरा अवैध कारोबार किया जारहा है श्री अग्रवाल ने कहा बंगाल की चेप्टर के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीया एवं महामंत्री परवीन खण्डेवाल ने ऊक्त मामले को गम्भीरता पूर्वक लिया है उन्होंने सरकार से माग कि ऊक्त कंपनी के अधिकारियों को अबिलम्भ गिरफ्तार करके मुकदमा चलाया जय और देश द्रोही कानून की सजा दिया जाय ।इस अवसर पर सचिब किशन दुधानी ,रामेश्वर भगत ,विजय जैन ,सुसील अग्रवाल ,महेश जलान ,सीताराम बर्णवाल ,सुभाष जलान ,अंकित अग्रवाल ,दिलीप केड़िया ,किरण मेहता मिठू माधोगोंडिया,भरत साव शहीत भारी संख्या में अन्य सदस्य धरना में शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *