बड़ी खबर

पश्चिम मध्य रेलवे नेटवर्क के अंतर्गत जबलपुर मंडल में प्री- नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का रद्दकरण

Spread the love

आसनसोल, 01 फरवरी, 2023:पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली सेक्शन में छतैनी एवं ब्योहारी के प्री नन-इंटरलॉकिंग कार्य तथा छतैनी ब्योहारी, डुवरी कलां (बीएआरडी) और विजयसोता स्टेशनों पर दोहरी लाइन शुरू करने से जुड़े नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 10.02.2024 से 24.02.2024 तक ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं:

रद्दकरण:

ए. 19608 मदार जंक्शन – कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस की दिनांक 12.02.2024 और 19.2.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।बी. 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस की दिनांक 15.02.2024 और 22.02.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

सी. 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस की 12.02.2024 और 19.02.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

डी. 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस की दिनांक 14.02.2024 और 21.02.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

इ. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस की दिनांक 14.02.2024 और 21.02.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

एफ.19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस की दिनांक 17.02.2024 और 24.02.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *