क्राइम

जामताड़ा साइबर विभाग को मिली बड़ी सफलता,8 गिरफ्तार

Spread the love

जामताड़ा, ख़ास बात इंडिया : साइबर अपराधी थाना के पुलिस उपाधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने के बाद जामताड़ा साइबर थाना के पु० नि अनिल कुमार नायक के नियुक्त में फतेहपुर थाना एवं करमाटॉड थाना नारायणपुर थाना एवं अहिल्यापुर थाना एवं तखरटॉडीह एवं गिरिडीह जिला के दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया फतेहपुर थाना के पास छापामारी कि गयी | जिसमें 8 व्यक्ति गिरफ्तार नगद, 8,985 मोबाइल, 08 सिम कार्ड, 21 ए टी एम01 बरामद चारपहिया वाहन 01जामताड़ा साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी । गुप्त सूचना के आधार पर थाना फतेहपुर क्षेत्र के पास छापामारी कि गयी| जामताड़ा के पुलिस के साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश साइबर पुलिस की टीम बनाकर पर छापेमारी किया गया। छपेमारी किया गया । अभियुक्त 8 जुबक को पुलिस ने जामताड़ा जेल भेज दिया गया । वहीं छपेमारी के 8 जुबक को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें नगद 8,985 हाजार नो सौ‌ पचासी रूप बरामद हुआ है। साथ ही मोबाइल सेट 8, मोबाइल सिम कार्ड21, चेकबुक 01 ए टी एम कार्ड 05 पॉच बरामद हुआ है। जामताड़ा साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुवे कहा की जामताड़ा साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा जानकारी दिया गयी है।हमलोगों ने एक टीम गठित कर छपेमारी किया गया | हजार 8,985 सौ रुपये नगद बरामद हुआ है जो अभी तक कि साइबर क्राइम में सबसे कम रकम की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार किया गया है। जो भी इस ठगी में शामिल है उनको जल्द गिरफ्तार की जाएगी। जामताड़ा साइबर थाना को बड़ी सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *