बड़ी खबर

न्याय की मांग पर चिरेका रेल ठिका श्रमिकों ने निकाली रैली

Spread the love

पश्चिम बंगाल🙁 चित्तरंजन से पारो शैवलिनी की रपट )
रविवार को स्थानीय बो-रोड स्थित लेवर युनियन कार्यालय से एक रैली निकाली गई। इस रैली में चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के ठिका श्रमिकों ने अपने लिए न्याय की आवाज बुलंद की। रेल कान्ट्रेक्टर लेवर युनियन के बैनर तले निकली यह रैली चित्तरंजन के मुख्य सड़क से होकर वापस लेवर युनियन कार्यालय पहुंची, जहां आयोजित सभा में ठिका श्रमिकों ने अपनी समस्याएं साझा की। वहीं सीटू समर्थित युनियन के सचिव राजीव गुप्ता ने ठिका श्रमिकों की दशा और दिशा पर जमकर निशाना साधा। राजीव ने कहा आज समय की यह मांग है कि अब इन शोषित ठिका श्रमिकों को संगठित होकर अपने हक की लड़ाई करने के लिए आगे आना होगा। इन मेहनतकश ठिका श्रमिकों की इस लड़ाई में लेवर युनियन हमेशा साथ रहेगी।
मौके पर 17 लोगों की एक कमेटी का गठन भी किया गया जो इनकी लड़ाई में हर समय कंधे से कंधा मिला कर काम करेगी। इस सभा में युनियन के सुबीर नियोगी, निर्मल बरुआ,विनय मुर्मू आदि ने भी अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *