आसनसोल,खास बात इंडिया:रविवार से विशाखा डेवलेपर्स के मोहिशिला कॉलोनी स्थित किरण टावर और किरण एनक्लेव की बुकिंग शुरू हो गई है।आज इस मौके पर बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही।ज्ञात हो कि मोहिशीला कॉलोनी में चक्रबर्ती मोड़ के निकट फ्लैटों का निर्माण शुरू हो चुका है।विशाखा डेवलपर्स के निदेशक विकास साव ने खास बात इंडिया को बताया कि यह प्राइम लोकेशन है।सड़क के किनारे दोनों यूनिट्स का निर्माण हो रहा है।निर्माण में बेहतर सामग्री का उपयोग किया जा रहा है तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे,जिन्होंने इस प्रोजेक्ट का सराहा।बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मोहम्मद इमरान,अंशुमान साहा,मीडिया पर्सनैलिटी संजय सिन्हा सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
Related Articles
खेला होबे दिवस को लेकर तृणमूल की जोरदार तैयारी, वाल पेंटिंग शुरू
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया: आसनसोल नगर निगम बराकर के 67 और 68 नंबर वार्ड में पूरे पश्चिम बंगाल में आगामी 16 अगस्त को होने वाले खेला होबे दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां तृणमूल द्वारा जोरों पर चल रही है. एससीएसटी, ओबीसी के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष दीनानाथ रुई दस कुल्टी विधानसभा इलाके में […]
फाइलेरिया तथा संक्रमण से जुड़े रोगों की जानकारी हेतु शिविर का आयोजन
Spread the loveनाला,ख़ास बात इंडिया:आज नाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाथी पैर मैं सुजान हेतु इलाज किया गया इलाज के दौरान हाथी पॉव के बारे में जानकारी दीया.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी चिकित्सा प्रभारी तीनों मिलकर के दीप जलाकर किया उद्घाटन ,,| हाथी पॉव उसके बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी […]
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस जिला लीगल सेल ने निकाली रैली
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पेट्रोल, व गैस की बढ़ती कीमत को लेकर पशिम बर्दवान जिला सेल ने निकाली विरोध रैली.आसनसोल- देश भर में बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की दाम में बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिला लीगल सेल की ओर से एक विरोध रैली निकाली गई. रैली कोर्ट परिसर से […]
Dare to be so arrogant in the late Dongtian stage Let is see how the old man has destroyed you Elder Guo saw that Zhao Ling only had a late Dongtian cultivation level, but still dared to challenge him in front of him priligy side effects