समाचार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर अमल करते हुए रानीगंज चैंबर ने शुरू किया काम

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरो के चेंबरो को अपने अपने क्षेत्र मे एक एक गांव ओ गोद लेने की सलाह दी थी . पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक विभु गोयल ने भी इस जिले के विभिन्न चेंबरो से कुछ गांवो को गोद लेने का अनुरोध कीया था.इसीके मद्देनजर आज रानीगंज के ज्वाएंट बि डि ओ के साथ रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सदस्यों ने प्रदीप बजोरिया और रोहित खेतान के नेतृत्व मे रानीगंज के तिराट ग्राम पंचायत के पलाशडांगा हरिणपुर गांव का दौरा कीया और लोगों की समस्याओं का जायजा लेकर उनके निराकरण के उपायो पर चर्चा कीी. इस मौके पर चेंबर की तरफ से सलाहकार ओमप्रकाश बाजोरिया अनिल वारुवाला अजित कयाल आदि उपस्थित थे. यह गांव जे के नगर से महज डेढ़ किलोमीटर दुर है .लेकिन बीच में एक बिना पुल के नदी के होने से उनको कई किलोमीटर घुम कर जाना पड़ता है.नदी पर एक पुल के निर्माण की जरूरत है. इसके साथ ही गांव के लोगो ने पानी की समस्या सहित अन्य मुलभुत समस्यायो को दुर करने की अपील की । चेंबर के पदाधिकारि रोहित खेतान ने कहा कि आज के दौरे के बाद उनकी समस्याओं को जानकर अब प्रशासन के साथ मिलकर उनके निराकरण की कोशिश की जाएगी । वहीं जब हमने रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया से फोन पर संपर्क कीया तो उन्होंने भी कहा कि रानीगंज के ज्वाएंट बि डि ओ के साथ रानीगंज चेंबर आफ कामर्स की एक टीम पलाशडांगा हरिणपुर गांव गयी थी और समस्याओं की जानकारी ली . उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुल सहित पानी खेल के मैदान मंदिर के जीर्णोद्धार आदि समस्याओं के निराकरण की अपील की । प्रदीप बजोरिया ने कहा कि पुल की समस्या का हल प्रशासन को ही निकालना होगा . अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए चेंबर के सदस्यो की बैठक मे फैसला लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *