समाचार

गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध कर्मी एवं सहिया का बेमियादी हड़ताल

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया स्वास्थ्य केंद्र मे में 22 नवंबर को चिकित्सा व्यवस्था चरमाती दिखी इससे स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीज भी चिंतित थे और कोविड-19 का टीकाकरण भी नहीं हुआ।चिकित्सा संघ गोमिया के अध्यक्ष लक्ष्मी मजुमदार ने कहा वैश्विक महामारी के दौरान सभी अनुबंध कर्मी एवं सहियाकर्मी तन मन से इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए दिन रात लगे रहे मरीज जैसे भी स्थिति में हो हमने उनकी सेवा की लेकिन सरकार द्वारा भत्ता देने की घोषणा होने के बावजूद भी भत्ता नही मिला आखिर भूखे पेट काम कैसे करें और अपने परिवार को कैसे पाले, चिकित्सा केंद्र में मानदेय के रूप में 50 लाख रुपए आ चुकी है मगर भुगतान नहीं हुआ साथ ही कहा कि जब तक भुगतान नहीं हो जाता या लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। साथ इमरजेंसी सेवा जारी रखने की बात कही।गोमिया चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र ने कहा टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण कर्मियों का पेमेंट रुका हुआ है आईसीआईसीआई बैंक के लगातार संपर्क में हैं और यथाशीघ्र सभी कर्मियों का पेमेंट के लिए प्रयासरत हैं साथ ही सभी को काम पर लौटने का आग्रह किया।22Nov

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *