समाचार

अवसरवादी लोगों के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा:अग्निमित्रा पाल

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कुछ अवसरवादी लोगों के भाजपा छोड़ने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.ऐसे लोग किसी भी पार्टी में ईमानदारी के साथ नहीं रह सकते.ये कहना है आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल का.आज आसनसोल स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उन्होंने ये बातें कहीं.प्रेस मीट के दौरान वह पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल होने वालों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं.इस दौरान भाजपा नेता शिव राम बर्मन,निर्मल कर्मकार,सुदीप चौधरी तथा अन्य नेतागण भी उपस्थित थे. शिवराम बर्मन ने कहा कि जिन 38 लोगों के गिनाए जा रहे हैं,वह भाजपा के सक्रिय नेता या कार्यकर्ता नहीं हैं.तृणमूल कांग्रेस झूठ बोल रही है.ज्ञात हो कि आज मंत्री मलय घटक का हाथ पकड़कर तीन हजार लोगों ने तृणमूल का दामन थाम लिया.