राष्ट्रीय

श्रद्धांजलि:पूरा देश दे रहा है सीडीएस जनरल रावत को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

Spread the love

देश के जांबाज सिपाही विपिन रावत अब नहीं रहे।तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है। हादसे में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बिपिन रावत के निधन की खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच बॉलीवुड में भी उनके निधन पर कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है।मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट करते हुए किया, सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। जनरल रावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उन से हाथ मिला कर दिल और जुबान से खुद-ब-खुद जय हिंद निकलता था। जय हिंद। पूरे देश में शोक की लहर है।लोग भारत के जांबाज सिपाही जनरल रावतको अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।