समाचार

झारखंड:कलियासोल के शीतलपुर गोप टोला में दामाद ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या

Spread the love

निरसा,ख़ास बात इंडिया: : कलियासोल के सितलपुर गोप टोला में रविवार की रात 30 वर्षीय दिनेश गोप नामक व्यक्ति ने गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार बड़ा अंबोना निवासी मानिक गोप के पुत्र दिनेश गोप की शादी 8 वर्ष पहले कालूबथान शीतलपुर गांव निवासी बादल गोप के पुत्री जवा गोप से हुई थी। मृतक दिनेश गोप बीते दिन अपने ससुराल सीतलपुर आया. रविवार की रात पत्नी जवा से कुछ बातों के किये अनबन हो गयी। जिसके बाद रविवार की रात दिनेश गोप खाना खाकर अपने कमरे में चला गया . सोमवार की सुबह लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद ससुराल वाले कमरे के छत के खपरैल हटा कर देखा कि दिनेश का शव बॉस में गमछे के सहारे लटक रहा है। हो हल्ला की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर मृतक दिनेश के परिजनों को सूचना दिया गया। वही सूचना मिलते ही कालूबथान पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुची और शव को कब्जे में ले लिया.वही सूचना मिलते ही मृतक दिनेश के परिजन पहुंचे और ससुराल वालों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाने लगा उनका कहना है कि ससुराल के लोगों ने मेरे बेटे को पीट-पीटकर हत्या कर दिया.
मृतक दिनेश गोप का दो पुत्र है। घटना के बाद मृतक की पत्नी जवा गोप और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.हालांकि इस मामले में कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि किसी के द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दिया गया है शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *