आसनसोल,ख़ास बात इंडिया :यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी और पटना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के और भी 03 अतिरिक्त फेरे चलायी जाएगी. 08439 पुरी-पटना स्पेशल 16.10.2021 से 30.10.2021 (तीन ट्रिप चलेगी) के बीच प्रत्येक शनिवार को पुरी से 14:55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 09:25 बजे पटना पहुँचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 02:20 बजे रहेगा. 08440 पटना – पुरी स्पेशल 17.10.2021 से 31.10.2021 (तीन ट्रिप चलेगी) के बीच प्रत्येक रविवार को पटना से 13:45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 09:45 बजे पुरी पहुँचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 02:40 बजे रहेगा.
