नई दिल्ली/कोलकाता:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिलीप घोष को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, डॉ. सुकांता मजूमदार को पश्चिम बंगाल भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इनकी नियुक्ति तुरंत प्रभावी हो गई हैं। भाजपा ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद बाबुल सुप्रियो ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दिया था.भाजपा की दोनों नियुक्तियों का पश्चिम बंगाल से सीधा संबंध है.इससे कुछ घंटे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दिलीप घोष पर विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए ‘आंशिक रूप से जिम्मेदार’ होने का आरोप लगाया था.उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि टीएमसी को छोड़कर भाजपा में गए कई और नेता वापसी की संभावना तलाश रहे हैं। वे भाजपा से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी टीएमसी में वापसी के बाद यह सिलसिला जारी रहने वाला है.( साभार)
