निरसा,ख़ास बात इंडिया,प्रमोद झा की रिपोर्ट: निरसा के कुमारधुबी मोड़ पर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों को विभाग ने सोमवार को नोटिस दिया है.कुमारधुबी बाजार के मुख्य मार्ग कुमारधुबी चौक के समीप दुकानदार व आवासों को पूर्व रेलवे सीतारामपुर रेल मंडल के आई ओ डब्लू मिथलेश कुमार साथ आरपीएफ जवानों के साथ पहुचे और निर्माण हो रहे ओवर ब्रिज के पिल्लर संख्या 10, 11 और 12 के बीच जितने भी आवास और दुकान है सभी को नोटिस दिया और 8अगस्त 2021 तक अतिक्रमण किये हुए स्थान को जल्द से जल्द खाली करने को कहा। विभाग द्वारा नोटिस देने के बाद दुकानदारों में चिंता सताने लगी है की आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर लाखों रुपए का पूंजी लगाया गया है.कोरोना को लेकर पिछले साल दुकानें बंद रही.अब नोटिस मिलने के बाद चिंता सताने लगी है.
