समाचार

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस जिला लीगल सेल ने निकाली रैली

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पेट्रोल, व गैस की बढ़ती कीमत को लेकर पशिम बर्दवान जिला सेल ने निकाली विरोध रैली.आसनसोल- देश भर में बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की दाम में बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिला लीगल सेल की ओर से एक विरोध रैली निकाली गई. रैली कोर्ट परिसर से प्रारंभ होकर रविन्द्र भवन पर जाकर समाप्त हुई. लीगल सेल से जुड़े वकीलों ने मोदी हटाओ देश बचाओ के जमकर नारे लगाए.इस मुद्दे को लेकर वरिष्ठ वकील मुनीर बेग ने कहा कि सिर्फ पेट्रोल डीजल ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के उन तमाम चीजों की महंगाई आये दिन बढ़ती जा रही  एक तरफ तो लॉक डाउन लगी हुई है, जिसके कारण लोग वैसे ही परेशान है और वहीं दूसरी तरफ इस बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया हैै. मुनीर बेग ने कहा कि केंद्र सरकार सही तरीके से लोगों को वैक्सीन भी नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि इस महंगाई की स्थिति में आज ऐसी स्थिति आ गई है कि शहर की आम जनता वाहन चलाने से पहले दस बार सोचने पर मजबूर हो गए हैं.रैली में पश्चिम बर्दवान जिला के सरकारी पक्ष के प्रधान अधिवक्ता स्वराज चटर्जी, सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज, विन्यानन्द चटर्जी, तापस उकील, अभिजीत मुखर्जी, सुभजित मुखर्जी, अयंजीत बनर्जी, सौरव चटर्जी, प्रमोद सिंह, उदय गिरी,रंजीत पांडेय, प्रभाकर नारायण सिंह, तारिक अंजुम, मनिपद बनर्जी, सोमेन घोष, जनार्धन शर्मा, अब्दुर रहमान, रमेश दास, पलास बनर्जी, दिलसाज खान, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थेे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *