कुलटी:आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 104 स्थित सीतलपुर इलाके मे गुरुवार को हनुमान भक्तों ने श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया, इस प्राण प्रतिष्ठा मे सैकड़ों हनुमना भक्तों ने भाग लिया, श्री हनुमना प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक प्रदीप तुरी की अगर माने तो यह कार्यक्रम चार दिनों तक लगातार चलेगा, जिस कार्यक्रम मे हर रोज अलग -अलग तरह के धार्मिक अनुष्ठान होंगे पहले दिन गुरुवार को मंडप प्रवेश, मंडप पूजन, पंचाग पूजन, वेदी पूजन, जलादिवस के अनुष्ठान के साथ एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा, वहीं इस कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख अतिथि के तौर पर पहुँचे तृणमूल नेता सह समाज सेवी रोहित नोनिया बिनोद साव, मनोज प्रशाद, पूर्व पार्षद राजू कर्मकार सहित कई गणमान्य व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक उपस्थित हुए और वह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन होने वाली तमाम धार्मिक अनुष्ठानों मे भाग भी लिए यहाँ तक की वह कलश यात्रा मे भी शामिल हुए, इस दौरान तृणमूल नेता सह समाज सेवी रोहित नोनिया ने कहा की वह इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं का शुक्रगुजार हैं की उन्होने उनको इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान मे उपस्थित होने के लिए आमंत्रण किया, उन्होने कार्यक्रम आयोजक कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा की उन्होंने इस अनुष्ठान का आयोजन कर कुलटी विधानसभा ही नही बल्कि पुरे शिल्पाँचल को भक्तिमय कर दिया है, हर कोई भगवान हनुमान की भक्ति मे चूर हो गया है, वह खुद अपने आपको इस अनुष्ठान मे शामिल होकर बहोत ही गर्ववांतित समझ रहे हैं, उन्होंने कहा इस तरह के अनुष्ठानों से लोगों के बिच आपसी भाईचारगी बनी रहती है, माँ माटी माणूस की पार्टी और सरकार व पार्टी की मुखिया मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी यही चाहती हैं।
Related Articles
आसनसोल मंडल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:केंद्रीय सतर्कता आयोग 26 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है. यह जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिकों की भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 26 अक्टूबर से 01 नवंबर, 2021 […]
कुल्टी:मध्यदेशीय वैश्य सभी की हुई बैठक,गणिनाथ जयंती मनाने का हुआ निर्णय
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:नियामतपुर राधानगर स्थित श्री गणिनाथ मंदिर आश्रम राधानगर में आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा ( ट्रस्ट ) के तरफ से एक बैठक का आयोजन बृहस्पतिवार संध्या 07 बजे किया गया.जिसमें मध्यदेशीय वैश्य समाज के पश्चिम बंगाल के बाबा गणिनाथ जी के प्रथम मंदिर राधानगर में दिनांक चार सितंबर को बाबा गणिनाथ जयंती […]
अप्राकृतिक यौन शोषण करने के आरोपी को अदालत ने किया बाइज्जत बरी
Spread the loveआसनसोल:कुल्टी थाना अंतर्गत आजाद नगर इलाके के एक नाबालिक लड़के से अप्राकृतिक यौन शोषण करने से जुड़े मामले में तकरीबन चार साल से आरोपी रहे मोहम्मद दानिश नामक एक आरोपी को आसनसोल जिला कोर्ट के एडीजे दृतिय कोर्ट की न्यायाधीश शरण्य सेन प्रसाद ने तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उसे बाइज्जत […]