समाचार

विधायक इरफान अंसारी ने कहा, बंगाल में हर जाति और मजहब के लोग भाईचरगी के साथ रहते हैं

Spread the love

रानीगंज,खास बात इंडिया: झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी अपने किसी निजी कार्य से कोलकाता जाने के क्रम में रानीगंज के जेके नगर मोड़ पर स्थित पहलवान होटल में खाने के लिए रुके इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिताजी के पूर्व सांसद और मंत्री फुरकान अंसारी साहब से वह इस होटल के बारे में काफी सुनते आए हैं उनको बताया गया है कि इस होटल में खाना काफी लजीज मिलता है इसीलिए वह आज कोलकाता जाने के क्रम में पहलवान होटल में रुके और उन्होंने खाना खाया। इरफान अंसारी ने कहा कि जिस तरह से बंगाल मे लोग भाईचारगी के साथ रहते हैं वह पूरे देश में एक मिसाल है इरफान अंसारी का कहना है कि झारखंड और बंगाल यहां पर धर्म के नाम पर कोई विभाजन नहीं होता जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ दिया है उन्होंने भाजपा नेताओं से पश्चिम बंगाल के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक से सीख लेते हुए किस तरह से लोगों को एकजुट रखा जाता है इसके शिक्षा ग्रहण करने की बात कही इरफान अंसारी ने कहा कि इस वक्त वह पश्चिम बर्दवान जिले में है यह इलाका मलय घटक का क्षेत्र है मलय घटक ने इस क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किया है वह अभूतपूर्व है इरफान अंसारी का कहना है कि मलय घटक ने विकास कार्य करते समय यह नहीं देखा कि कौन किस धर्म का है या जात का है उन्होंने सही मायनों में सबका विकास किया है और यही एक अच्छे राजनेता की पहचान है इरफान अंसारी ने भाजपा नेताओं को इससे सीख लेने की सलाह दी वहीं पहलवान होटल के मालिक से भी इरफान अंसारी रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि झारखंड में उनका स्वागत है और वहां पर कोई भी जरूरत हो इरफान अंसारी हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *