बराकर 14 अगस्त,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बिभिन्न स्थानो पर चलने वाले लगभग 100 टोटो चालको ने ट्रैफिक पुलिस के शख्ती के विरुद्ध कुल्टी स्थित ट्रैफिक ओसी सुभेन्दु चटर्जी को मौखिक ज्ञापन सौपा .इस दौरान उन्होंने कहा ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है.जाम होने के नाम पर उन्हें हटा दिया जाता है ।जिस कारण उनकी रोजी रोटी खतरे मे है.
