समाचार

गोमिया:कोविड-19 पर भारी पड़ी आस्था,मगर मेले का रंग फीका

Spread the love

गोमिया,खास बात इंडिया:बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत देवीपुर खेलाचंडी मेला मे कोविड-19 पर आस्था भारीखेलाचंडी मैदान मे मकरसंक्रांति के अवसर पर लगने वाला मेला इस बार कोरोना की वजह से फीका नजर आया। हालांकि थोड़ी देर के लिए मंदिर परिसर पर रहिवासीयो की भीड़ उमड़ पड़ी थी।मंदिर परिसर के आसपास मेले के जैसा माहौल बन गया था।लोगो की भीड़ देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस बार लोगो ने कोरोना को नजरअंदाज कर दिया है।थोड़ी देर के लिए कोरोना पर आस्था भारी पड़ गया था मगर ये आस्था लोगो पर भारी न पड जाय।वहीं गोमिया पुलिस भीड़ को हटाते हुए नजर आई।थानाप्रभारी आशीष खाखा सदलबल भीड़ को हटाने में लगे हुए थे।वही पूजा के संबंध में मंदिर के पुजारी लवनाथ देव ने कहा कि वर्षो से आस्था का प्रतीक खेलाचंडी मेला इस बार कोरोना का चलते थोड़ा फीका पड़ गया। इसके बावजूद लोगो ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा में शामिल हुए हैं।लोगो ने इस बार अपनी सजगता का परिचय देते हुए पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *