गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट: प्रखंड कार्यालय में मनरेगा संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने किया।जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सभागार में 9 सितंबर को कपिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दीदी बाड़ी एवं आम बागवानी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है और इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।आगे कहा दीदी बाड़ी योजना एवं आम बागवानी खेती के लिए प्रोत्साहित करना है, सरकार का लक्ष्य है फल एवं सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा उपज हो और इसे उपयोग कर बाजार में विक्रय लाभ भी कमाया जा सकता है।आगे मनरेगा के संबंध में कहा कि अभी इसमें मजदूरी दर भी बढ़ाया गया है और यह कार्य लाभुक का अपना कार्यहै इसलिए मनरेगा के कार्य को करने के लिए लाभुकों कोई संकोच नहीं होना चाहिए। चल रही दीदी बाड़ी योजना का पैसा महिला लाभुक के खाते में ही आएगी.एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दर्जनों महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया.
