आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: वागन कालोनि के निवासिओं ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से मुलाकात की और उनको अपनी परेशानीयो से अवगत कराया .इन लोगो ने कहा कि वागन कालोनि के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि पिछले तीन चार दिनों से वागन कालोनि की बिजली कटी हुई है और पानी की आपूर्ति भी नही की जा रही है । इन लोगों का कहना है कि आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्नि मित्रापाल के निर्देशनासुनार ही पानी की आपूर्ति को रोका गया है । उन्होंने कहा कि अमरनाथ चैटर्जी उनके अभिभावक की तरह है यही वजह है कि आज उन्होंने अपनी समस्याओं को अमरनाथ चैटर्जी तक पंहुचाया । उन्होंने कहा कि अमरनाथ चैटर्जी ने उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दीया
