गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमिटी की बैठक साडम में उमेश राम की अध्यक्षता में हुई .बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता उमेश राम ने कहा कि मोदी सरकार से जनता का भरोसा उठते जा रहा है ।देश में किसान मजदूर और आम जनता का इस सरकार कोई उम्मीद नहीं है .वही गोमिया माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी सरकार देश के अन्नदाता के साथ बहुत बडा अन्याय कर रही है ।किसान अपनी माँगो को लेकर एक साल से लगातार आन्दोलन करते आ रहे हैं ,परन्तु मोदी सरकार कृषि,खेती जैसी व्यवस्था को अपने सगे भाई अडानी अंबानी के हाथों में सौपने के नीति बना चूकी है ।मगर किसान संगठन भी अपनी खेती किसानी को बचाने के लिए संघर्षरत है और पार्टी किसानों के आन्दोलन के साथ हमेशा खडी है.देश में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है लाॅक डाउन मार अभी लोग झेल नहीं पाये हैं ऊपर से सरकार महंगाई के मामले में पेट्रोल , डीजल, खाध्य सामग्री के अलावा फिर एक बार गैस सिलेंडर पर 25 रू का बढोतरी कर जनता के अतिरिक्त बोझ डाल रही है.आगे पार्टी सचिव यादव ने कहा कि 6 सितम्बर को भाकपा माले बोकारो जिला कमिटी की बैठक गोमिया में ही आहूत की गई है ।इस बैठक में मुख्य रूप से से जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर एवं राज्य कमिटी के सदस्य जनार्दन सिंह शामिल होंगे ।बैठक में आगामी 25- 26 सितम्बर को राज्य सम्मेलन की तैयारी,किसान विरोधी कानून के खिलाफ प्रदर्शन के अलावा महंगाई के विरुद्ध भी आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी.बैठक में मुख्य रूप से मोहन प्रसाद ठाकुर,मनोवर राय एवं आशिक राय इत्यादि उपस्थित थेे.
