अंतरराष्ट्रीय

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने किया ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप का आयोजन

Spread the love

आसनसोल: ‘ देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे मानवाधिकारों को जानें,समझें और जागरूक रहें।ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।जीवन में इसका एक अहम रोल है। ‘ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।ज्ञात हो कि श्री सिन्हा इन दिनों बंगाल और झारखंड दौरे पर हैं।रविवार को वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे के अवसर पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।आसनसोल के नियामतपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण में सोशल काउंसिल की ओर से आयोजित वर्कशॉप में उन्होंने अपने सदस्यों और आम जनों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि , ‘ इस डिजिटल जमाने में ह्यूमन राइट्स को समझना कतई कठिन नहीं है।आप अगर थोड़ा सा जागरूक रहेंगे,तो सारी जानकारी आपके पास एक क्लिक में पहुंच जाएगी।गूगल इसमें आपकी मदद करेगा,इसलिए लापरवाही न करें,बल्कि अपने अधिकारों को समझें। ‘ इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दिपक मित्रा,आसनसोल सिटी अध्यक्ष,मेडिकल विंग डॉक्टर सीएन प्रसाद,आसनसोल सिटी अध्यक्ष,लीगल विंग आर गिरी,जिला सह सचिव वसीम खान,जिला संयोजक अमित सिंह,कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष राजशेखर साधु ,आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक अध्यक्ष चंदन लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कुल्टी ब्लॉक कमिटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।इसके बाद वर्कशॉप के दौरान सभी ने अपनी बातें रखीं।इसके बात चेयरमैन संजय सिन्हा झारखंड के धनबाद स्थित मुगमा कोलियरी पहुंचे।यहां धनबाद यूनिट की ओर से प्रभात स्टेडियम में एक ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप हुआ,जिसे संजय सिन्हा सहित स्थानीय कोलियरी महाप्रबंधक के जीएम की पत्नी सीमा मिश्रा ने महिलाओं,बच्चों,विद्यार्थियों और अन्य लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक किया।वक्ताओं ने कहा कि ह्यूमन राइट्स को समझें और अपने हक के लिए लड़ें।संजय सिन्हा ने यहां भी लोगों को मानवाधिकार की बेसिक जानकारी दी और उनका हौसला बढ़ाया।धनबाद जिला विमेंस विंग की अध्यक्ष प्रियंका भट्टाचार्य ने सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता और उत्तरीय देकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *