आसनसोल: ‘ देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे मानवाधिकारों को जानें,समझें और जागरूक रहें।ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।जीवन में इसका एक अहम रोल है। ‘ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का।ज्ञात हो कि श्री सिन्हा इन दिनों बंगाल और झारखंड दौरे पर हैं।रविवार को वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे के अवसर पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।आसनसोल के नियामतपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण में सोशल काउंसिल की ओर से आयोजित वर्कशॉप में उन्होंने अपने सदस्यों और आम जनों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि , ‘ इस डिजिटल जमाने में ह्यूमन राइट्स को समझना कतई कठिन नहीं है।आप अगर थोड़ा सा जागरूक रहेंगे,तो सारी जानकारी आपके पास एक क्लिक में पहुंच जाएगी।गूगल इसमें आपकी मदद करेगा,इसलिए लापरवाही न करें,बल्कि अपने अधिकारों को समझें। ‘ इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दिपक मित्रा,आसनसोल सिटी अध्यक्ष,मेडिकल विंग डॉक्टर सीएन प्रसाद,आसनसोल सिटी अध्यक्ष,लीगल विंग आर गिरी,जिला सह सचिव वसीम खान,जिला संयोजक अमित सिंह,कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष राजशेखर साधु ,आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक अध्यक्ष चंदन लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कुल्टी ब्लॉक कमिटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।इसके बाद वर्कशॉप के दौरान सभी ने अपनी बातें रखीं।इसके बात चेयरमैन संजय सिन्हा झारखंड के धनबाद स्थित मुगमा कोलियरी पहुंचे।यहां धनबाद यूनिट की ओर से प्रभात स्टेडियम में एक ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप हुआ,जिसे संजय सिन्हा सहित स्थानीय कोलियरी महाप्रबंधक के जीएम की पत्नी सीमा मिश्रा ने महिलाओं,बच्चों,विद्यार्थियों और अन्य लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक किया।वक्ताओं ने कहा कि ह्यूमन राइट्स को समझें और अपने हक के लिए लड़ें।संजय सिन्हा ने यहां भी लोगों को मानवाधिकार की बेसिक जानकारी दी और उनका हौसला बढ़ाया।धनबाद जिला विमेंस विंग की अध्यक्ष प्रियंका भट्टाचार्य ने सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता और उत्तरीय देकर उनका स्वागत किया।
Related Articles
तालिबान ने भारत से व्यापार पर लगाई रोक,दिखने लगा असर
Spread the loveनई दिल्ली:अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से ही तालिबान दुनिया के सामने अपनी अलग तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रहा था.हालांकि सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद उसका असली चेहरा सभी के सामने आ गया.इस बीच तालिबान ने भारत से व्यापार पर रोक लगा दी […]
पाकिस्तान:महिला के ड्रेस पर आखिर क्या लिखा था कि भीड़ ने लगाया सिर,तन से जुदा करने का नारा
Spread the loveलाहौर:पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है जो कि लाहौर का है। वीडियो में एक महिला खून से लथपथ भीड़ में घिरी हुई दिखती है। उसने बचने के लिए एक रेस्तरां का रुख किया। इसके बाद पुलिसवालों ने उसे बचा लिया।इस दौरान भीड़ ने ईशनिंदा के नारे लगाने शुरू […]
अफगान राजदूत की बेटी पाकिस्तान में हुई अगवा,दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
Spread the loveनई दिल्ली: पाकिस्तान में अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखील की बेटी को इस्लामाबाद से अगवा कर टॉर्चर किए जाने की खबर है. इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. इस घटना के बाद यहा सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं अफगान सरकार पर दबाव बनाने […]