अंतरराष्ट्रीय

राजधानी कोलकाता में 29 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का  हुआ आगाज

Spread the love

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का  नेताजी इंडोर स्टेडियम में आगाज हुआ। उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने ‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’ गाना गाया। इसके बाद सलमान खान ने दीप जलाकर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की। समरोह में सलमान खान, अनिल कपूर, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और सौरव गांगुली जैसे सितारे पहुंचे।ज्ञात हो कि फेस्टिवल का 29वां संस्करण 12 तक चलेगा। कोलकाता में 23 जगह पर केआईएफएफ की सिनेमा दिखाई जाएंगी। केआईएफएफ रवींद्र सदन, शिशिर मंच, नंदन 1,2,3, नजरूल तीर्थ, बिजोली थियेटर, सेनका थियेटर सहित कुल 23 थियेटरों व सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में लगभग 15,000 लोगों ने भाग लिया।

5 Replies to “राजधानी कोलकाता में 29 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का  हुआ आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *