समाचार

सीतारामपुर:विदाई गढ़ शमशान घाट की हालत चिंतनीय:वर्मा

Spread the love

कुल्टी:आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय के 19 no वार्ड स्थित सीतारामपुर विदाई गड़ श्मशान घाट बुनियादी समस्यायों से घिरा हुआ है। उक्त सीतारामपुर श्मशान घाट पर आसनसोल नगर निगम की ओर से मृतक परिवार को किसी भी तरह का मृतु प्रमाण पत्र तक नही दिया जाता है। इस ज्वलनशील साधारण जनता के मुद्दे को आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा की सीतारामपुर विदाईगड़ श्मशान घाट पर मृतक परिवार वालों के लिये बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। बारिश के समय छुपने तक कि जगह नहीं है। साफ सफ़ाई नदारत है। पानी पीने के लिये उचित व्यवस्था नहीं है। श्री वर्मा ने कहा लंबे समय से ही विदाईगड़ श्मशान घाट पर राजनीति करने वाले ये भूल गए है, यहाँ एक दिन हम सभी को इसी श्मशान घाट पर आना है। मृत्यु एक ऐसा सच है जो आप नकारा नहीं सकते है। श्री वर्मा ने कहा आसनसोल नगर निगम को एक आवेदन पत्र के माध्यम से हमारी आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ भारत सरकार संचालित संस्था लिखित निवेदन करेगी साधारण मृतक परिवार को दुःख के समय पर बुनियादी समस्याओं से वंचित नहीं रखा जाए। आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ जनता हित पर कार्य करना ही हम अपना परम् धर्म समझते है। कुल्टी थाना का सीतारामपुर एक घनी आबादी क्षेत्र है, 18,19 वार्ड के साथ आस पास के सटे आसनसोल उत्तर थाना के भी कुछ लोगों का यहाँ पर दाह संस्कार काफ़ी रीती रिवाज से करने आते है।