कुल्टी:आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय के 19 no वार्ड स्थित सीतारामपुर विदाई गड़ श्मशान घाट बुनियादी समस्यायों से घिरा हुआ है। उक्त सीतारामपुर श्मशान घाट पर आसनसोल नगर निगम की ओर से मृतक परिवार को किसी भी तरह का मृतु प्रमाण पत्र तक नही दिया जाता है। इस ज्वलनशील साधारण जनता के मुद्दे को आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा की सीतारामपुर विदाईगड़ श्मशान घाट पर मृतक परिवार वालों के लिये बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। बारिश के समय छुपने तक कि जगह नहीं है। साफ सफ़ाई नदारत है। पानी पीने के लिये उचित व्यवस्था नहीं है। श्री वर्मा ने कहा लंबे समय से ही विदाईगड़ श्मशान घाट पर राजनीति करने वाले ये भूल गए है, यहाँ एक दिन हम सभी को इसी श्मशान घाट पर आना है। मृत्यु एक ऐसा सच है जो आप नकारा नहीं सकते है। श्री वर्मा ने कहा आसनसोल नगर निगम को एक आवेदन पत्र के माध्यम से हमारी आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ भारत सरकार संचालित संस्था लिखित निवेदन करेगी साधारण मृतक परिवार को दुःख के समय पर बुनियादी समस्याओं से वंचित नहीं रखा जाए। आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ जनता हित पर कार्य करना ही हम अपना परम् धर्म समझते है। कुल्टी थाना का सीतारामपुर एक घनी आबादी क्षेत्र है, 18,19 वार्ड के साथ आस पास के सटे आसनसोल उत्तर थाना के भी कुछ लोगों का यहाँ पर दाह संस्कार काफ़ी रीती रिवाज से करने आते है।
Related Articles
हुमा खान का ईद मिलन स्पेशल शो का सफल आयोजन
Spread the loveदिल्ली:दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एस एस एस स्टूडियो में सिंगर हुमा खान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम ईद मिलन स्पेशल करोके शो का आयोजन किया गया ।इस भव्य कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटीज के साथ समाज के विभिन्न वर्गो के खास लोगो ने कार्यक्रम का आनंद लिया । कई गायकों ने अपने गानों से […]
पाइप लाइन को जोड़ने का काम हुआ शुरू,समाजसेवी टुनी लोहिया की भूमिका अहम
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 के करीम डंगाल, डीपू डंगाल, गायत्री नगर, माली बगान और नैनीजोर खटाल में पच्चीस वर्षो के बाद पीने के पानी शुरू करने हेतु पाइप जोड़ने का कार्य आरंभ ।इस दौरान बताया जाता है वार्ड नंबर 68 के टीएमसी कार्यकर्ता नरेन्द्र लोहिया उर्फ टुन्नी […]
खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह जलकर हुई खाक
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय कुमार साव की रिपोर्ट:बोकारो जिले के तेनुघाट डैम ऊपरी सड़क पर अचानक एक खड़ी स्कॉर्पियो गाडी देखते ही देखते आग लग गई।जिससे गाड़ी पूरी तरह से जल खाक हो गई। बताया जाता है कि जिस समय गाड़ी में आग लगी,उस समय उसमें कुछ बच्चे बैठे हुए थे। गाड़ी पर बैठे बच्चों […]