अंतरराष्ट्रीय

चक्रवाती तूफान मिचौंग का ट्रेनों के आवागमन पर पड़ा असर,रद्द हुईं कई ट्रेनें

Spread the love

 दिल्ली: चक्रवाती तूफान मिचौंग ने काफी असर डाला है। ट्रेन परिचालन पर भी असर पड़ा है। दक्षिण दिशा की कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इनमें दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थिति सामान्य होते ही ट्रेनों का संचालन नियमित हो जाएगा।चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस चार दिसंबर को निरस्त कर दी गई। पांच दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन से भी यह नहीं चलेगी। चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन जीटी एक्सप्रेस चार दिसंबर को निरस्त कर दी गई। सात दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन से भी यह निरस्त रहेगी। चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस चार दिसंबर को निरस्त कर दी गई। पांच व छह दिसंबर को नई दिल्ली से भी यह ट्रेन नहीं चलेगी। तिरुअनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस चार दिसंबर को निरस्त कर दी गई। पांच व छह दिसंबर को नई दिल्ली से नहीं चलेगी। मदुरै-हजरत निजामुद्दीन तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पांच दिसंबर को निरस्त रहेगी। हजरत निजामुद्दीन से सात दिसंबर को यह निरस्त रहेगी। मदुरै-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन दिसंबर को निरस्त कर दी गई थी। चार दिसंबर को चंडीगढ़ से यह ट्रेन निरस्त रही। तिरुनेलवेल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस चार को निरस्त कर दी गई। सात को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह निरस्त रहेगी।