बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल:जामुड़िया के दामोदरपुर में 13 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया

Spread the love

पश्चिम बंगाल:जामुड़िया के दामोदरपुर में 13 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।जामुड़िया थाना अंतर्गत दामोदरपुर इलाके में ‘द लाइफ फाउंडेशन ए सोशल हैंड’ के बैनर तले अध्यक्ष शेख सदरूद्दीन के नेतृत्व में 13 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर से आसनसोल जिला अदालत के सीनियर वकील चंद्र शेखर कुंडू, वकील शेख मोहिनुद्दीन के अलावा कई गणमान्य लोग मुख्य रूप उपस्थित थे। वही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शेख सदरूद्दीन ने बताया कि यहां पर 13 जोड़ों का निशुल्क विवाह करवाया जा रहा है, इसके लिए प्रत्येक जोड़े को 2 लाख रुपये की सामग्री एवं विवाह का संपूर्ण कार्य हम लोगों के संस्था द्वारा किया जा रहा है। वहीं समाज में ऐसे कई जरूरतमंद परिवार हैं जो किसी कारणवश अपने बच्चों बच्चियों का विवाह नहीं कर पाते हैं, जो काफी दुखद है इसलिए हमारी संस्था लगातार समाज से जुड़े ऐसे कार्य के लिए तत्पर रहती है। आने वाले समय में इससे भी ज्यादा संख्या में विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।

3 Replies to “पश्चिम बंगाल:जामुड़िया के दामोदरपुर में 13 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया

  1. Wonderful blog! I found it while surfing around on Yahoo News Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *