राष्ट्रीय

चार राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने किया पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित

Spread the love

नई दिल्ली:: चार राज्यों के चुनावी नतीजे आ गए हैं।चार राज्यों के चुनाव में बीजेपी की आंधी ने तीन राज्यों म दिया है। नतीजों में कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में नहीं आई। तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है। एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार ही राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली।हालांकि छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए।बीजेपी में जीत का जश्न मनना शुरु कर दिया है। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक है।अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है…आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी थे।