प्रादेशिक

नाला के पान पाजुनिया से युवक की लाश बरामद होने से सनसनी,तफ्तीश जारी

Spread the love

जामताड़ा,ख़ास बात इंडिया:नवा थाना क्षेत्र अंतर्ग पान पाजूनिया गांव के एक युवक का पुलिस ने लाश बरमत‌ किया गया जिसमें जुवक‌ को गांव के खेत के पास डोवा‌ में पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया की पाजुनिया‌ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ‌ के दूर डौबा में एक युवक ‌का लाश पानी में देख कर नाला थाना प्रभारी को फोन कर बताया .थाना प्रभारी सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि एक युवक पानी के अन्दर लाश पानी के ऊपर भाश राहा‌ थाना प्रभारी अजित कुमार ने ग्रामीणों के माध्यम से जु लाश बाहर निकाला और पुलिस ने बताया कि जुबक‌.का नाम चमक हॉसदा‌‌ के नाम से मौतक का पहचान हुई है उनके घर बाले‌ ने पुलिस को बताया चमक हॉसदा‌‌ क मौत का कारण अभी तक पिता नहीं चला है पुलिस ने मीथक‌ को अपने कब्जे में लेकर जामताड़ा पोस्टमार्टम के
मिथक का उम्र 32 साल बाताया‌ है
लिए भेजा है ‌.पुलिस उक्त मामले को लेकर छानबीन कर रहे है.