समाचार

मारवाड़ी युवा मंच,आसनसोल सिटी शाखा ने बांटी मिठाई

Spread the love

आसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाख़ा ने दीपावली के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प *आनंद सब के लिए* कार्यकर्म के अंतर्गत आसनसोल के विभिन्न वर्गों में मिठाई बांटकर खुशिया बाटी। शहर के सबसे व्यस्ततम पुलिस थाना आसनसोल साउथ पुलिस थाना, आसनसोल ज़िला अस्पताल, आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड, ब्लड बैंक, साउथ पुलिस पोस्ट , पुलिस लाइन ट्रैफिक गार्ड , महावीर स्थान (जहां ३६५ दिन आपकी रसोई सेवा के अन्तर्गत दीन दुखियों को भोजन वितरण किया जाता है)  सोहन -पापड़ी के डिब्बे बाँटे गए।मौके पर शाखा की और से अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अमृतधारा के संयोजक अभिषेक केड़िया , राजनीतिक चेतना फॉर्म के वाइस चेयरमैन आनंद पारीक , पूर्व शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल , सत्यजीत बागड़ी आदि सदस्य उपस्थित थे।

One Reply to “मारवाड़ी युवा मंच,आसनसोल सिटी शाखा ने बांटी मिठाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *