आसनसोल:ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में सतर्कता जागरुकता सप्ताह – 2023 के अंतर्गत आज (02/11/2023) क्षेत्रीय सम्मेलन कक्ष में ईसीएल मुख्यालय के सतर्कता विभाग की ओर से क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का सफ़ल आयोजन किया गया। ग़ौरतलब है कि सभी को सतर्कता के प्रति जागरूक करने और इस अभियान में सम्मिलित होकर भ्रष्टाचार उन्मूलन में अपनी भूमिका के निर्वहन के उद्देश्य को लेकर आज का यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कंपनी मुख्यालय के सतर्कता विभाग से आये अधिकारी श्री दीपतारका मोइत्रा व श्री उत्तम कुमार ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफ़ल बनाया। प्रतियोगिता में प्रमुखता से उपस्थित क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों, विशेषकर मुख्यालय से आये अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि क्षेत्रीय नोडल अधिकारी श्री आर. वरुण की देखरेख में पूरे सतर्कता जागरूकता सप्ताह में क्षेत्रीय कार्यालय एवं कोलियरी में कई अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे जागरूकता बढ़े और भ्रष्टाचार मिटे। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
