कुल्टी/बराकर,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम अंतर्गत बराकर वार्ड नंबर 67 मे 10 दिन से हो रहे पाइपलाइन कार्यों को पिछले 3 दिनों से पेयजल पाइप लाइन का कार्य को बंद कर दिया गया एवं स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एवं स्थानीय लोगों द्वारा यह आरोप भी लगाया गया कि हमारे पूर्व पार्षद ही बंद करा रहे हैं.जब इस विषय के बारे बरकार यूथ कमेटी के प्रेसिडेंट शाहनवाज अंसारी उर्फ बबलू को पता चला तो उन्होंने इंजीनियर से फोन पर इस विषय में जानकारी ली किंतु इंजीनियर ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया एवं कहा कि पाइप लाइन का कार्य को अभी बंद करने का आदेश दिया गया है शाहनवाज अंसारी द्वारा जब इंजीनियर से पूछा गया किसके द्वारा पाइप लाइन के कार्य को बंद किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी इस समस्या को लेकर बराकर यूथ कमेटी के प्रेसिडेंट शाहनवाज अंसारी उर्फ बबलू द्वारा आसनसोल निगम नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को एक ज्ञापन सौंपा गया एवं मंगलवार तक पाइप लाइन का काम नहीं चालू होने पर बुधवार की सुबह बराकर बेगुनिया मोड जाम करने का आवाहन किया है वही चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने आश्वासन दिया है कि मंगलवार से पाइप लाइन का कार को पुनः चालू कर दिया जाएगा.
