समाचार

वामपंथी संगठन DYFI ने गलत तरीके से वैक्सीन देने के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:वसीम खान की रिपोर्ट:आसनसोल नगर निगम बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा द्दारा एक यौनकर्मियों के वैक्सीन देने के विरोध में डीवाईएफआई एवं एसएफआई ने कुल्टी बोरो कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।जिसमें वैक्सीन देने का डेमो पेश किया गया.संगठन की ओर से निगम बोर्ड के सदस्य तबस्सुम आरा के खिलाफ कारवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की गयी।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि बिना किसी प्रशिक्षण के तबस्सुम आरा ने जानवरों की तरह एक महिला को वैक्सीन देने का काम किया।वही निगम एवं जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।इसके पूर्व राशन चोरी करने की शिकायत की गयी थी।उन्होंने कहा कि बंगाल में बिना डिग्री लिये आईएएस बनकर कोई फर्जी वैक्सीन लगा रहा है,तो कोई बिना मेडिकल ट्रेनिंग लिये वैक्सीन देने का काम कर रहा है.उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को मात्र चेयर पसंद है.जिस राज्य में चुनाव हारी मुख्यमंत्री बन सकती है.उस राज्य का विकास संभव नही हो सकता है।राज्य की पुलिस सताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है।वैक्सीन देने को लेकर तब्बसुम आरा के विरोध में बोरो कार्यालय में एक ज्ञापन जमा किया गया.इस अवसर पर पूर्व पार्षद देवानंद प्रसाद,रफत परवेज,विनोद सिंह,अनिकेत मंडल एवं जुनैद खान सहित काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *