राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया हिंदी सेवियों को सम्मानित

Spread the love

आसनसोल:हिंदी दिवस के मौके पर इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से हिंदी सेवियों को किया गया सम्मानित।ज्ञात हो कि गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से शहर के बालबोधन हिंदी हाई स्कूल के हिंदी सेवी शिक्षकों को सम्मानित किया गया और हिंदी की सेवा करने हेतु उन्हें अशेष बधाई दी गई।सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने हिंदी सेवी शिक्षक संजीव कुमार,संतोष कुमार शर्मा,कुसुम जायसवाल , रेनू रजक और गांधी प्रसाद नोनिया को प्रशस्ति पत्र और उत्तरीय आदि देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।संजय सिन्हा ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले,यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए।दुखद पहलू ये है अभी तक हिंदी को आधिकारिक तौर पर राष्ट्र भाषा का दर्जा नहीं मिल पाया है। मैं चाहता हूं कि प्रादेशिक भाषाओं को राजभाषा और हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिले।ज्ञात हो कि मीडिया पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा इस संस्था के माध्यम से यह अभियान लगातार चला रहे हैं।उन्होंने बताया कि कई प्रदेशों में इस मुद्दे पर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि बंगाल में बांग्ला को राजभाषा का दर्जा मिले,जबकि हिंदी राष्ट्रभाषा रहे,क्योंकि हिंदी के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते।यह भारत के दिल में बसता है।इस मौके पर संस्था के अमित सिंह,हरे राम कहार,तनवीर अहमद,अंजन दे आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *