आसनसोल:आमतौर पर खोया हुआ मोबाइल वापस नहीं मिल पाता है,लेकिन रेल पुलिस और टीटीआई की तत्परता के कारण अब ऐसा संभव हो रहा है।आसनसोल के टीटीआई नीरज कुमार मिश्रा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री का आई फोन लौटाया।ज्ञात हो कि आसनसोल स्थित इस्माइल,सिल्वर गार्डन के रहने वाले जावेद रजा अंसारी टाटा से आसनसोल आ रहे थे।इसी बीच उनका मोबाइल ट्रेन में ही छूट गया।यह आई फोन टीटीआई नीरज मिश्रा को मिला।उन्होंने यह आई फोन जावेद रजा अंसारी को आसनसोल स्थित सीआईटी जी ऑफिस बुलाकर वापस कर दिया।इस दौरान सीआईटी जी आसनसोल पीसी मुर्मू और सीआईटी ओडी तन्नू दत्ता भी उपस्थित थे।यह जानकारी आईआरटीसीएसओ मीडिया सेल के प्रभारी मोहम्मद नसीम खान ने दी।

Keep studying to see one other example of the affect of Japanese art on Vincent van Gogh’s work.