बड़ी खबर

आसनसोल:माध्यमिक शिक्षक समिति ने किया शिक्षकों को सम्मानित

Spread the love

आसनसोल;पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह शिक्षक दिवस राहा लेन के जिला कार्यालय में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी भानु बॉस सुब्रतो विश्वास शाहिद परवेज मनोज रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी सम्मानित व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस समारोह में जिले के 30 अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन उदास चक्रवर्ती ने किया। सबसे पहले राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद संगीत का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद बारी-बारी से शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि शिक्षक माली की तरह होते हैं। इस साल के शिक्षा रत्न प्राप्त शिक्षक सुकुमार रूईदास को नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पुष्पगुच्छ उत्तरीय एवं मानपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये जिले के गौरव है। इनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। उन्होंने शिक्षकों से आवाहन किया कि आप सभी खुलकर देश विरोधी शक्तियों को खत्म करने के लिए आगे आए। आने वाले चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं ममता बनर्जी की हाथ को मजबूत करें। शिक्षक दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए गांधी प्रसाद नोनिया जयदेव विश्वास मुकेश झा राजेश पासी मोहम्मद इमरान सुजीत हाराधन राय ने मुख्य योगदान दिया। समापन भाषण संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने दिया और विभिन्न विद्यालयों से आए हुए सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं को धन्यवाद दिया।

3 Replies to “आसनसोल:माध्यमिक शिक्षक समिति ने किया शिक्षकों को सम्मानित

  1. Hey there! I’m Charles, your guide to earning money in your sleep– well, almost. Welcome to the 1K a Day System, where we turn your digital dreams into cold difficult money. Are you prepared to stop scrolling and start earning? Let’s ditch those penny methods and gear up for some severe bank. Join us, and let’s strike those $1K days together!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *