आसनसोल: आसनसोल रेलवे पर रेलवे की ओर से एक अभियान चलाया गया। एएसएन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार पर अभियान के दौरान, एक व्यक्ति सुजीत कुमार (एम- 18 वर्ष), पुत्र-सुबोध कुमार, निवासी- करकईयां, थाना- घोसवारी शैरी, पटना बिहार को आरपीएफ एएसएन और सीआईबी द्वारा रोका गया, 01 बैग एवं 01 ट्रॉली बैग के साथ। जांच करने पर 12 नग स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की (750 मि.ली. प्रत्येक), कुल कीमत 750 × 12 =9000/- मिली। 24 नंबर हेवार्ड्स 5000 कैन बीयर (500 मिली) 24×105= 2520, 24 बोल्ट व्हाइट मिसचीफ 375 मिली प्रत्येक, 24×303= 7920/- (कुल मूल्य 19440/-)। उसे अग्रिम निस्तारण हेतु आबकारी विभाग को सौंपने हेतु आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
Related Articles
कुल्टी के लच्छीपुर में फिर शुरू हुआ अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन, आखिर किसके इशारे पर खुलेआम हो रहा है अवैध कामों का संचालन?
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 स्थित कुल्टी विधानसभा अंतर्गत लच्छीपुर लाल बत्ती एरिया में बीते 4 अगस्त को नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार करवाने की सूचना पा कर पश्चिम बंगाल चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल के निर्देश पर जिला शासक और पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में व्यापक […]
बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर सड़क निर्माण किया जा रहा
Spread the loveरानीगंज: रानीगंज प्रखंड अंतर्गत डमालिया इलाके में दामोदर नदी से बालू उठाने और बाहर भेजने के लिए कुछ बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर डमालिया एवं निमचा इलाके में लोग दो गुटों में बंट गए हैं तथा इसे लेकर पूरे इलाके […]
आसनसोल के डी आर एम से मिला फोस्बेकी का प्रतिनिधिमंडल
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:दक्षिण बंगाल का व्यापारीयो के संगठन फासबेकी के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज आसनसोल रेल मंडल के डि आर एम से मुलाक़ात की ।.प्रतिनिधि मंडल मे सचिन राय आर पी खेतान पवन गुटगुटिया आदि उपस्थित थे । इस संदर्भ मे सचिन राय ने कहा कि आज डि आर एम से आसनसोल […]