बड़ी खबर

आसनसोल:शराब के साथ आरपीएफ ने एक व्यक्ति को दबोचा

Spread the love

आसनसोल: आसनसोल रेलवे पर रेलवे की ओर से एक अभियान चलाया गया। एएसएन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार पर अभियान के दौरान, एक  व्यक्ति सुजीत कुमार (एम- 18 वर्ष), पुत्र-सुबोध कुमार, निवासी- करकईयां, थाना- घोसवारी शैरी, पटना बिहार को आरपीएफ एएसएन और सीआईबी द्वारा रोका गया, 01 बैग एवं 01 ट्रॉली बैग के साथ। जांच करने पर 12 नग स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की (750 मि.ली. प्रत्येक), कुल कीमत 750 × 12 =9000/- मिली। 24 नंबर हेवार्ड्स 5000 कैन बीयर (500 मिली) 24×105= 2520, 24 बोल्ट व्हाइट मिसचीफ 375 मिली प्रत्येक, 24×303= 7920/- (कुल मूल्य 19440/-)। उसे अग्रिम निस्तारण हेतु आबकारी विभाग को सौंपने हेतु आज  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।