रूपनारायणपुर: कुल्टी इलाके के समाजसेवी व शिक्षक प्रणब चटर्जी की जन्मदिन के अवसर पर रूपनारायणपुर पीस वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्रामीण बच्चों के साथ प्रबीर चटर्जी ने केक काटा।इसके बाद सभी बच्चों ने अनूठा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य नाटिका पेश कर समां बांध दिया।तत्पश्चात सभी ने एक साथ भोजन किया।इस मौके पर मीडिया पर्सनैलिटी एवं इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा,संस्था के संचालक शुभदीप सेन,पत्रकार पापन बनर्जी,विवेक दे आदि उपस्थित थे।
