नियामतपुर:लच्छीपुर गेट के कम्युनिटी सेंटर में आसनसोल नगर निगम और सामाजिक संस्था टच:आसनसोल सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप के माध्यम से 350 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच करवाया।दो चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे वार्ड पार्षद जाकिर हुसैन,पूर्व पार्षद बाच्चू रॉय,निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत,इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा आदि।सभी को सम्मानित किया गया।संस्था के सप्तम पांजा,कोयल पांजा,नाहर खातून ऊर्फ बीथी ने मुख्य भूमिका निभाई।
