दिल्ली:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल,यूथ विंग,उत्तर – पूर्व दिल्ली का अध्यक्ष निधि सिंह को नियुक्त किया गया है।पेशे से सीनियर न्यूज एंकर और समाज सेविका निधि सिंह यह जिम्मेदारी उनको उनके कार्य में वहा वृद्धजनों की सेवा , महिला सशक्तिकरण ,चाइल्ड हरासमेंट , महिलाओं के लिए समानता और उनको न्याय दिलाने के लिए अनेक कार्य किए है वहा मात्र 23 साल की आयु में बहुत से कार्य किए हैं जिसके लिए निधि सिंह को कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है इनकी मेहनत लगन को देखते हुए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने इनको अध्यक्ष बनाया हैं और इस दिशा में सार्थक काम करना चाहती हैं।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है और उन्हें इस दिशा में कार्य करने को प्रेरित किया है।ज्ञात हो कि यह संस्था लंबे समय से मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य कर रही है।युवा पीढ़ी को मानव अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है।चेयरमैन संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को जानकारी दी कि हम लगातार अभियान चला रहे हैं।महिलाओं के शोषण पर भी आवाज उठा रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।यूथ विंग की अध्यक्ष निधि सिंह युवतियों और महिलाओं की मदद करना चाहती हैं।बहुत जल्दी ही वह एक जागरूकता शिविर भी लगाएंगी और लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक करेंगी।
Related Articles
डीएम विभु गोयल ने अंडाल में चल रहे दुआरे सरकार कैंप का निरीक्षण किया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: अंडाल के दक्षिण खंड हाई स्कूल में दूसरे सरकार योजना के तहत कैंप लगाया गया है.इस कैंप के निरीक्षण के लिए पहुंचे पश्चिम बर्दवान जिले के डी एम विभू गोयल और उनके साथ थे एडिशनल कमिश्नर विजय भारती.दोनो अधिकारियों ने आम लोगों से बातचीत की और उन्हें होने वाली परेशानियों […]
माननीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी का दो दिवसीय ईसीएल दौरा,कोयला उत्पादन बढ़ाने के दिए निर्देश
Spread the loveदुर्गापुर: अपने दो दिवसीय ईस्टर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड के दौरे के दूसरे दिन आज कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रल्हाद जोशी ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र के अन्तर्गत सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट के व्यू पॉइंट पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया । उनके साथ, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अपर […]
धनबाद:समाचार पत्र विक्रेता समिति की बैठक
Spread the loveधनबाद:समाचार पत्र विक्रेता समिति की रामरक्षा सिंह की अध्यक्षता में आज स्टेशन परिसर में एक बैठक रखी गई ।बैठक का मुख्य कारण तेरहवां स्थापना दिवस था स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।स्थापना दिवस 14 नवंबर को सुबह 4:00 बजे भोर में मनाया जाएगा। इसमें सभी प्रेस के प्राधिकारी […]
Your blog post had me hooked from the very beginning!
Let us know in the comments which of their posts has resonated with you the most.
Looking forward to your next post. Keep up the good work!
This blog post is packed with great content!