दिल्ली:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल,यूथ विंग,उत्तर – पूर्व दिल्ली का अध्यक्ष निधि सिंह को नियुक्त किया गया है।पेशे से सीनियर न्यूज एंकर और समाज सेविका निधि सिंह यह जिम्मेदारी उनको उनके कार्य में वहा वृद्धजनों की सेवा , महिला सशक्तिकरण ,चाइल्ड हरासमेंट , महिलाओं के लिए समानता और उनको न्याय दिलाने के लिए अनेक कार्य किए है वहा मात्र 23 साल की आयु में बहुत से कार्य किए हैं जिसके लिए निधि सिंह को कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है इनकी मेहनत लगन को देखते हुए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने इनको अध्यक्ष बनाया हैं और इस दिशा में सार्थक काम करना चाहती हैं।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है और उन्हें इस दिशा में कार्य करने को प्रेरित किया है।ज्ञात हो कि यह संस्था लंबे समय से मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य कर रही है।युवा पीढ़ी को मानव अधिकार के प्रति जागरूक कर रही है।चेयरमैन संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को जानकारी दी कि हम लगातार अभियान चला रहे हैं।महिलाओं के शोषण पर भी आवाज उठा रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।यूथ विंग की अध्यक्ष निधि सिंह युवतियों और महिलाओं की मदद करना चाहती हैं।बहुत जल्दी ही वह एक जागरूकता शिविर भी लगाएंगी और लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक करेंगी।
Related Articles
नौवीं क्लास की छात्रा ने अपनी पांच महीने की भतीजी को पानी मे डुबोकर मारा
Spread the loveबिना किसी को बताए घर से उठा ले गई थी बच्ची अलीशा को उसकी चचेरी बुआ आयशा… पहले जी भर कर अपने गोद मे खेलाया लाड प्यार भी किया और फिर पानी से भरे सीवर मे डुबोकार हो गई फरार… 14 साल की एक नाबालिक छात्रा की हैरान कर देने वाली क्राइम मिस्ट्री… […]
एक मंच पर 900 बच्चों एवं 550 टीचर्स को सम्मानिन्त कर रचा गया इतिहास
Spread the love रानीगंज ( दलजीत सिंह) : सिख समाज के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करने वाली संस्था मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ केन्द्रीय सिंह सभा के द्वारा सिख बच्चों के लिए सिख एजूकेशन अवार्ड एवं कैरीयर काउंसलिंग कैंप लगाया गया जिसमें 10वीं, 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 900 के करीब बच्चों और 550 टीचर्स […]
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान
Spread the loveनई दिल्ली:: (संवाददाता)राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी की बैठक चांदबाग उत्तर पूर्वी दिल्ली में आहूत की जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि इस बार भाजपा को समर्थन देंगे और संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद साहब, […]