आसनसोल/कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:सीतारामपुर के चबका इलाके मे आज आसनसोल नगर निगम की तरफ से यौन कर्मीयो को वैक्सीन दीया गया . यहां आसनसोल नगर निगम की प्रशासनिक बोर्ड की सदस्या तब्बसुम आरा ने अपने हाथों से एक महिला को वैक्सीन दी . इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है .लोगो का सवाल है की बिना किसी प्रशिक्षण के तब्बसुम आरा कैसे किसीको इंजेक्शन लगा सकती है .इस संदर्भ मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने स्वीकार कीया कि इस तरह से वैक्सिन देना गलत था .वहीं आसनसोल नगर निगम के चिकित्सक ड दीपक गांगुली ने पहले तो इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दीया लेकिन बाद मे उन्होंने भी स्वीकार कीया कि किसी स्वास्थ्य कर्मी को ही इंजेक्शन लगाना चाहिए .हालांकि इस संदर्भ मे जब हमने तब्बसुम आरा से बात की तो इंजेक्शन लगाने की बात से साफ मुकर गयीं.उन्होंने कहा कि उन्होंने वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से सिर्फ इंजेक्शन को अपने हाथों मे लीया था लगाया नही था . जब उनसे पूछा गया कि तस्वीरों मे दिख रहा है कि वह इंजेक्शन लगा रही है तो इसपर उन्होंने कहा कि स्कुल की पढाई करते वक्त उन्होंने नर्सिंग का भी पुरा प्रशिक्षण ले रखा है . हालांकि कुलटी के विधायक ड अजय पोद्दार ने कहा कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मीयो की मौजुदगी मे इस तरह से पुर्व उप मेयर द्वारा वैक्सीन लगाना अनुचित है .
Related Articles
मुख्यमंत्री के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर भड़के नगर विधायक अजीत शर्मा
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया:बिहार के मुख्यमंत्री के पंद्रह साल के कार्यकाल पूरा होने पर जदयू के द्वारा राज्य में पंद्रह साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया है। वही कॉन्ग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का कहना है कि बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा का हालत खराब है, वही क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। […]
दुर्गापुर जन विकास सेवा संघ की ओर से छठव्रतियों में वस्त्र का वितरण
Spread the loveदुर्गापुर, ख़ास बात इंडिया,मनोहर गुप्ता की रिपोर्ट:दुर्गापुर में जन विकास सेवा संघ की ओर से छठ व्रतियों में वस्त्र बांटे गए.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी कृष्णा प्रसाद और वार्ड पार्षद धर्मेंद्र यादव उपस्थित थे.उन्होंने भी अपने हाथों से साड़ी और कंबल वितरित किए.संस्था के सचिव अजय यादव ने […]
तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं दिल्ली की न्यूज एंकर निधि सिंह
Spread the loveनई दिल्ली: निधि सिंह,दिल्ली की रहने वाली तेज तर्रार निर्भीक न्यूज़ एंकर हैं।जिन्होंने कम उम्र में ही यानी महज 24 वर्ष की आयु में 1007 अवार्ड अपने नाम किया है।मात्र 24 साल में उन्होंने अपने नाम का लोहा मनवाया।निधि सिंह को हिमाचल राज्य से भी राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। […]