समाचार

नगर निगम की प्रशासनिक बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा द्वारा खुद वैक्सीन दिए जाने का हो रहा पुरजोर विरोध

Spread the love

आसनसोल/कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:सीतारामपुर के चबका इलाके मे आज आसनसोल नगर निगम की तरफ से यौन कर्मीयो को वैक्सीन दीया गया . यहां आसनसोल नगर निगम की प्रशासनिक बोर्ड की सदस्या तब्बसुम आरा ने अपने हाथों से एक महिला को वैक्सीन दी . इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है .लोगो का सवाल है की बिना किसी प्रशिक्षण के तब्बसुम आरा कैसे किसीको इंजेक्शन लगा सकती है .इस संदर्भ मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने स्वीकार कीया कि इस तरह से वैक्सिन देना गलत था .वहीं आसनसोल नगर निगम के चिकित्सक ड दीपक गांगुली ने पहले तो इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दीया लेकिन बाद मे उन्होंने भी स्वीकार कीया कि किसी स्वास्थ्य कर्मी को ही इंजेक्शन लगाना चाहिए .हालांकि इस संदर्भ मे जब हमने तब्बसुम आरा से बात की तो इंजेक्शन लगाने की बात से साफ मुकर गयीं.उन्होंने कहा कि उन्होंने वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से सिर्फ इंजेक्शन को अपने हाथों मे लीया था लगाया नही था . जब उनसे पूछा गया कि तस्वीरों मे दिख रहा है कि वह इंजेक्शन लगा रही है तो इसपर उन्होंने कहा कि स्कुल की पढाई करते वक्त उन्होंने नर्सिंग का भी पुरा प्रशिक्षण ले रखा है . हालांकि कुलटी के विधायक ड अजय पोद्दार ने कहा कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मीयो की मौजुदगी मे इस तरह से पुर्व उप मेयर द्वारा वैक्सीन लगाना अनुचित है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *