बराकर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह कुल्टी-कोलफील्ड एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची. सूत्रों के अनुसार, 03541 अप आसनसोल गोमो मेमो ट्रेन सुबह करीब 5 बजे कुल्टी की ओर जा रही थी, इसी दौरान आसनसोल गोमो ट्रेन के गार्ड ने डाउन जीसी लाइन के ट्रैक पर एक अज्ञात मृत युवक (40 वर्ष) को पड़ा हुआ देखा. गार्ड ने इसकी सूचना कुल्टी स्टेशन मास्टर को दी. घटना को लेकर सीतारामपुर रेलवे जीआरपी पुलिस के समक्ष मामला उठाया गया और सीतारामपुर स्टेशन मास्टर को भी सूचित किया गया। घटना सीतारामपुर सी.आर.जे. रेलवे जीसी डाउन ट्रैक के किनारे पुल संख्या 223/18 से 223/20 के बीच एक अज्ञात युवक का शव रन ओवर हालत में मिला। इस घटना में देरी से आसनसोल रेल मंडल की सक्रियता पर सवाल उठ रहा है. सुबह करीब पांच बजे आसनसोल गोमो के गार्ड ने कुल्टी स्टेशन को इसकी सूचना दी. इसके बाद भी कुचले युवक को ट्रैक से हटाने में करीब डेढ़ घंटा लग गया। इस विषय पर स्थानीय लोगों ने बताया कि आसनसोल स्टेशन स्थित जीआरपी के डोम को सीतारामपुर आने में समय लग गया. लेकिन सुबह 5 बजे की खबर के बाद भी कोलफील्ड सुपरफास्ट ट्रेन को कुल्टी स्टेशन पर एक घंटे से अधिक समय तक खड़ा रहना पड़ा. कोलफील्ड एक्सप्रेस जो धनबाद स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक जाने वाली प्रमुख ट्रेन है। इस ट्रेन में आम लोगों का आना-जाना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. ट्रेन से कुचले युवक के शव को ट्रैक से उठाने में लगा समय आसनसोल रेलवे बोर्ड की सुस्ती का परिचायक है।
Related Articles
केयर इंडिया का कोरोना टीका अभियान:बुजुर्गों को उनके घर जाकर दिया जा रहा टीका
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:सामाजिक संस्था केयर इंडिया की ओर से एक अभियान पश्चिम बर्दवान जिले में चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत विभिन्न जगहों पर जाकर ऐसे बुजुर्गों को कोरोना टीका दिया जा रहा है,जो चलने फिरने में भी असमर्थ हैं।यह जानकारी संस्था के जिला को ऑर्डिनेटर आबिद सरदार ने ख़ास बात इंडिया […]
आसनसोल चैंबर के सचिव शंभू झा ने की डीआईसी के महाप्रबंधक से मुलाकात
Spread the loveदुर्गापुर,खास बात इंडिया:आज दुर्गापुर डी आई सी जीएम एस विश्वास के साथ आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने बैठक की । सचिव शम्भु नाथ झा ने बताया एम एस एम ई विभाग के द्वारा मिलने वाली सरकारी सहुलियतो पर विशेष चर्चा हुई एवं आसनसोल क्षेत्र के धर्मा मौजा में जो […]
रीजनल वर्कशॉप मुगमा के मजदूरों ने तिमाही बोनस की मांग को लेकर काम किया ठप
Spread the loveनिरसा,खास बात इंडिया:ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत रीजनल वर्कशॉप मुगमा में मंगलवार की सुबह तिमाही बोनस भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने काम बंद कर धरने पर बैठ गए मजदूरों ने कहा कि जब तक तिमाही बोनस कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जाता हम लोग का काम बंद रहेगा। ईसीएल के बाकी इकाइयों में […]