बड़ी खबर

डेढ़ घंटे विलंब से सीतारामपुर स्टेशन पहुंची कोलफील्ड एक्सप्रेस

Spread the love

बराकर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह कुल्टी-कोलफील्ड एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची. सूत्रों के अनुसार, 03541 अप आसनसोल गोमो मेमो ट्रेन सुबह करीब 5 बजे कुल्टी की ओर जा रही थी, इसी दौरान आसनसोल गोमो ट्रेन के गार्ड ने डाउन जीसी लाइन के ट्रैक पर एक अज्ञात मृत युवक (40 वर्ष) को पड़ा हुआ देखा. गार्ड ने इसकी सूचना कुल्टी स्टेशन मास्टर को दी. घटना को लेकर सीतारामपुर रेलवे जीआरपी पुलिस के समक्ष मामला उठाया गया और सीतारामपुर स्टेशन मास्टर को भी सूचित किया गया। घटना सीतारामपुर सी.आर.जे. रेलवे जीसी डाउन ट्रैक के किनारे पुल संख्या 223/18 से 223/20 के बीच एक अज्ञात युवक का शव रन ओवर हालत में मिला। इस घटना में देरी से आसनसोल रेल मंडल की सक्रियता पर सवाल उठ रहा है. सुबह करीब पांच बजे आसनसोल गोमो के गार्ड ने कुल्टी स्टेशन को इसकी सूचना दी. इसके बाद भी कुचले युवक को ट्रैक से हटाने में करीब डेढ़ घंटा लग गया। इस विषय पर स्थानीय लोगों ने बताया कि आसनसोल स्टेशन स्थित जीआरपी के डोम को सीतारामपुर आने में समय लग गया. लेकिन सुबह 5 बजे की खबर के बाद भी कोलफील्ड सुपरफास्ट ट्रेन को कुल्टी स्टेशन पर एक घंटे से अधिक समय तक खड़ा रहना पड़ा. कोलफील्ड एक्सप्रेस जो धनबाद स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक जाने वाली प्रमुख ट्रेन है। इस ट्रेन में आम लोगों का आना-जाना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. ट्रेन से कुचले युवक के शव को ट्रैक से उठाने में लगा समय आसनसोल रेलवे बोर्ड की सुस्ती का परिचायक है।