बराकर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह कुल्टी-कोलफील्ड एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची. सूत्रों के अनुसार, 03541 अप आसनसोल गोमो मेमो ट्रेन सुबह करीब 5 बजे कुल्टी की ओर जा रही थी, इसी दौरान आसनसोल गोमो ट्रेन के गार्ड ने डाउन जीसी लाइन के ट्रैक पर एक अज्ञात मृत युवक (40 वर्ष) को पड़ा हुआ देखा. गार्ड ने इसकी सूचना कुल्टी स्टेशन मास्टर को दी. घटना को लेकर सीतारामपुर रेलवे जीआरपी पुलिस के समक्ष मामला उठाया गया और सीतारामपुर स्टेशन मास्टर को भी सूचित किया गया। घटना सीतारामपुर सी.आर.जे. रेलवे जीसी डाउन ट्रैक के किनारे पुल संख्या 223/18 से 223/20 के बीच एक अज्ञात युवक का शव रन ओवर हालत में मिला। इस घटना में देरी से आसनसोल रेल मंडल की सक्रियता पर सवाल उठ रहा है. सुबह करीब पांच बजे आसनसोल गोमो के गार्ड ने कुल्टी स्टेशन को इसकी सूचना दी. इसके बाद भी कुचले युवक को ट्रैक से हटाने में करीब डेढ़ घंटा लग गया। इस विषय पर स्थानीय लोगों ने बताया कि आसनसोल स्टेशन स्थित जीआरपी के डोम को सीतारामपुर आने में समय लग गया. लेकिन सुबह 5 बजे की खबर के बाद भी कोलफील्ड सुपरफास्ट ट्रेन को कुल्टी स्टेशन पर एक घंटे से अधिक समय तक खड़ा रहना पड़ा. कोलफील्ड एक्सप्रेस जो धनबाद स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक जाने वाली प्रमुख ट्रेन है। इस ट्रेन में आम लोगों का आना-जाना रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. ट्रेन से कुचले युवक के शव को ट्रैक से उठाने में लगा समय आसनसोल रेलवे बोर्ड की सुस्ती का परिचायक है।
Related Articles
ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को लगा जोर का झटका,कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव के बाद की हिंसा पर जारी आदेश को वापस लेने से किया इंकार
Spread the loveकोलकाताः पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को कलकत्ता हाइकोर्ट से तगड़ा झटका लगा. सोमवार (21 जून) को हाइकोर्ट ने बंगाल चुनाव 2021 के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा पर जारी अपने आदेश को वापस लेने से इनकार कर दिया. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश […]
कुल्टी में एसटीएफ की कार्रवाई, आग्नेयास्त्र बरामद, दो गिरफ्तार
Spread the love कुल्टी:राज्य पुलिस की एसटीएफ ने झारखंड से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किये। शनिवार शाम को एसटीएफ की एक विशेष टीम ने बंगाल झारखंड सीमा के पास कल्ट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर छापेमारी कर 10 आग्नेयास्त्र और 54 राउंड कारतूस बरामद किये छापेमारी में दो लोगों […]
आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के पुनः प्रधान बने अमरजीत सिंह भरारा
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के पुनः प्रधान बने अमरजीत सिंह भरारा उर्फ बब्बी।ज्ञात हो कि आज प्रबंधन कमिटी का चुनाव राम बंधु तालाब स्थित गुरुनानक नगर में हुई।कुल 580 वोटरों ने मतदान किया,जिसमें से 246 वोट अमरजीत सिंह को मिले।इसके साथ ही उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजिंदर सिंह बग्गा को हराया।जीत […]