कुल्टी:कुल्टी अंतर्गत बराकर हनुमान चढा़ई में चारज्याश्री वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से रार बंग आदीम बाउरी जोनगोष्ठी ओर्गानाईजेशन पश्चिम बर्धामान जिला परिषद,पश्चिमबंग ब्लॉक कुल्टी,जिला आसनसोल बराकर जोन के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें महिला पुरुष ने चढ़बढ़कर रक्तदान शिविर में शामिल होकर लगभग 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।संस्था के सदस्यों की विशेष भुमिका रही जिसमें जीतु बाउरी एवं सदस्यगणो की गरिमामय उपस्थिति में चार्ज्याश्रि वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से मोमेटो भेंटकर सम्मानित किया गया।मोबाइल केम्प का उद्घाटन फीता काटकर पुर्व पार्षद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में सम्मिलित थें समाजसेवी आस्तिक दा।जिसमें चार्ज्याश्रि वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सत्यजीत लाहा,सचिव अनामिका सिंह,उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय उपस्थित थें।
Related Articles
धनबाद: सांसद और विधायक ने छठव्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण
Spread the loveधनबाद:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनबाद विधायक राज सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण करने का निर्णय लिया है जिसका शुभारंभ आज दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को गाँधी नगर के सब्जी बागान रोड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से किया गया।लगभग दास हजार साड़ी बांटने के लक्ष्य के साथ […]
चिरकुंडा:युवा मजदूर नेता अभिमन्यु सम्मानित
Spread the loveचिरकुंडा:भारतीय मजदूर संघ के नवनियुक्त पदाधिकारी तथा युवा नेता अभिमन्यू कुमार को धनबाद जिला सह मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के मजदूरों एवं युवाओं ने गुलदस्ता देकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दिया तथा बधाईयाँ देने वालों में पपाया आचार्य, विश्वजीत लायक ,बप्पा मुखर्जी, अमित कुमार सिंह, धीरज […]
कुल्टी के नवनियुक्त थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आज एक कार्यक्रम द्वारा कुल्टी थाना परिसर में बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तरफ से नव नियुक्त थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता को सम्मानित किया।चेम्बर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारी को बराकर क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।इसके अलावा व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर बातचीत की।कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता […]