समाचार

भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत का वितरण,राहगीरों को मिली राहत

Spread the love

नियामतपुर:कुल्टी थाना के नियामतपुर बाज़ार स्थित विशिष्ट व्यापारी वर्ग की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए मीठे पानी का व्यवस्था किया गया। शानिवार सुबह 11 बजे के क़रीब ओमनी भेन में लगे मशिन के जरिये 6 प्रकार के स्वाद के मीठा सरबत की शानदार व्यवस्था किया गया। भीषण गर्मी में सरबत पिलाने का कार्यक्रम गुडू साव, राकेश साव, संजय गोयल की विशेष व्यवस्था में सम्पन किया गया। मीठे सरबत कार्यक्रम में राजनीतिक नेता सह समाज सेवी टिंकू वर्मा, नियामतपुर के शिक्षक दिलीप गुप्ता भी उपस्थित थे। इस दौरान समाज सेवी टिंकु वर्मा ने कहा गुडू साव एक सामाजिक युवक है। कोरोना काल मे गुडू साव ने हम सभी के साथ 40 दिनों तक दोपहर और रात्रिभोजन की व्यवस्था अपने घर मे किचन बनाकर किया। गुडू साव के साथ राकेश साव, संजय गोयल ने भी हमेशा ही हर कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग किया है। श्री वर्मा ने कहा इस प्रचंड गर्मी में मीठा सरबत नियामतपुर से आसनसोल, बराकर के जाने वाले राहगीरों और बाज़ार में ऑटो, टोटो, श्रमिक, स्कूल के बच्चे,बाज़ार में खरीदारी करने वालों को सरबत पिलाया गया। श्री वर्मा ने कहा समाज के हर वर्ग को जनता की सेवा किसी न किसी रूप में करते रहना चाहिए। श्री वर्मा ने कहा समाज सेवा ही परम् धर्म है। आदरणीय तेजस्वी प्रधानमंत्री जी ने भी कहा सेवा ही आपका कर्म धर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *