बड़ी खबर

आसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच ने लगाई 19 वीं वाटर कूलर मशीन,मेयर ने किया उद्घाटन

Spread the love
  1. आसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के अंतर्गत आसनसोल के सृष्टि नगर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में 19वीं स्थाई अमृतधारा वाटर कूलर मशीन लगाई । इसका उद्घाटन आसनसोल के माननीय मेयर विधान उपाध्याय तथा अयोध्या से पधारे संत दिलीप दास जी महाराज तथा भगवती देवी अग्रवाल के संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। सर्वप्रथम शाखा सदस्य राहुल अग्रवाल ने मेयर विधान उपाध्याय को मंच का खादा पहना कर सम्मानित किया इसके पश्चात मंच सदस्य मोहित अग्रवाल ने संत श्री दिलीप दास जी महाराज को मंच का खादा पहना कर सम्मानित किया । इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल तथा शाखा सचिव संदीप दारुका ने बताया की राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के संयोजक अभिषेक केडिया के प्रयास से 19वीं वाटर कूलर मशीन को आज शिल्पांचल वासियों की सेवा के लिए दिया गया है ।गंगा दशहरा के शुभ दिवस पर आज इस मशीन का उद्घाटन किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ठंडे पानी की सुविधा आम नागरिकों तक पंहुचा रही है।आज इस मशीन को भगवती देवी अग्रवाल एवं उनके पुत्र मनोज अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल ने अपने पूर्वजों की स्मृति में शाखा को भेट किया । माननीय मेयर विधान उपाध्याय ने संत श्री दिलीप दास जी महाराज का माला पहना कर सम्मान किया। अपने वक्तव्य में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा निरंतर इस तरह के कार्यक्रम कर जमीनी स्तर पर आम लोगों के बीच सुविधा पहुंचाने का कार्य कर रही है इसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद तथा ऐसे काम में निरंतर आगे की ओर बढ़ते रहें नगर निगम की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग सब समय दिया जाएगा। जहां एक तरफ पानी के साथ-साथ अन्य समाज सेवा में भी मारवाड़ी युवा मंच आगे दिखता है। युवा मंच के सदस्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है और वह आसनसोल वासियों की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। वहीं दूसरी ओर अयोध्या से पधारे संत दिलीप दास जी महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज गंगा दशहरा के दिन मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा किया गया किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है यदि कोई प्यासा किसी के घर जाता है उसकी प्यास अगर आप एक गिलास शुद्ध घी देकर भी मिटा पाए तो वह संभव नहीं है उसे एक गिलास जल की आवश्यकता होती है ,जो कि मारवाड़ी युवा मंच के इस प्रकल्प के द्वारा उस प्यासे के पयास यही बुझेगी। ऐसे युवा मंच के कार्यकर्ताओं को शत-शत नमन है कि उन्होंने आज तक 19 मशीन लगाकर शहर को पानी की प्यास मिटाने का संकल्प लेकर ऐसा धर्म का काम किया। युवा मंच के सदस्यों के द्वारा समाजसेवी एवं आज की मशीन के दानदाता मनोज अग्रवाल का जन्म दिवस जन्मदिन केक काटकर मंदिर प्रांगण के बाहर मनाया गया।इस अवसर पर समाजसेवी नरेश अग्रवाल, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, शंकर लाल शर्मा ,अरविंद मीहारिया, मनोज वैश्य, डॉक्टर रमन राज, सुजीत गुप्ता ,शिव गुटगुटिया ,चंदन अग्रवाल, कमल जैन, प्रेम गोयल , बाबूलाल अग्रवाल ,मुकेश अग्रवाल, जीतू सिंह, अभिषेक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सीमा अग्रवाल ,मीरा अग्रवाल, रंजीत माझी ,डॉ तुषार बनर्जी श्रीराम मिश्रा ,हीरेन दा आदि उपस्थित थे । शाखा की ओर से निवर्तमान अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , प्रान्त के राजनैतिक चेतना फोरम के वाईस चेयरमैन आनंद पारीक , शाखा कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल , सलाहकार दिलीप तोदी ,सत्यजीत बागरी , कौशिक अग्रवाल , राहुल अग्रवाल , मोहित अग्रवाल , संजीव मिहारिया , मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *