आसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं आसनसोल अनंता शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आसनसोल जिला अस्पताल के रोगी जनकल्याण केंद्र के बाहर (आपातकालीन सेवा)16 वी वाटर कूलर मशीन का अनावरण पश्चिम बंगाल सरकार के कानून मंत्री मलय घटक ने किया। यह मशीन शाखा के सचिव संदीप दारूका ने अपने पिता स्व. संजय दारूका के याद में भेट की।इस अवसर पर मंत्री श्री घटक ने आसनसोल मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा के द्वारा जिला अस्पताल में पानी की मशीन लगाए जाने पर उनको धन्यवाद दिया एवं सामाजिक कार्यों में निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रोज हजारों मरीज यहां पर आते हैं और निशुल्क ठंडे पानी की सेवा देना बहुत बड़ा मानवता का कार्य है। इसके साथ ही साथ उन्होंने जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों को पूरे पश्चिम बंगाल में सेवा देने के लिए प्रथम स्थान आसनसोल जिला अस्पताल को मिलने पर बधाई भी दी। मंत्री मलय घटक ने वाटर कूलिंग मशीन का फीता काटकर एवं नारियल फोडकर उद्घाघाटन किया उनके साथ आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी नगर निगम के उप मेयरश्री अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुंडू जिला अस्पताल के अधीक्षक निखिल चंद्र दास आसनसोल नगर निगम के हेल्थ इंस्पेक्टर दिलीप गांगुली अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
साथ ही साथ इस कार्यक्रम में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार श्री नरेश अग्रवाल आसनसोल महावीर सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अमृतधारा संयोजक अभिषेक केड़िया , पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतिय मारवाड़ी युवा मंच के राजनीतिक चेतना फॉरम के वाइस चेयरमैन आनंद पारीक, शंकर लाल शर्मा, श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक तोदी अशोक अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल ,सुनील जालान, बिमल अग्रवाल, अरुण पसारी, सुभाष पारीक ,बॉबी गुप्ता, सुजीत गुप्ता, संजय अग्रवाल , अंजय अग्रवाल, राजेश चूड़ीवाला ,अजय निगानिया, मुकेश शर्मा, बिमल जालान ,सज्जन जालूका, मनोज अग्रवाल अशोक साव, रतनलाल दीवान, मनोज वैश्य, सियाराम अग्रवाल ,महेश शर्मा, सुनील मुकीम तथा मारवाड़ी युवा मंच की अनंता शाखा की निवर्तमान अध्यक्ष मेघा जालान , उपाध्यक्ष उमा अग्रवाल , अमृतधारा संयोजक शारदा अग्रवाल , मोनिका केड़िया एवं सिटी शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , सचिव संदीप दारूका सदस्य सत्यजीत बागड़ी, विनय मिहारिया ,राहुल जालान , अनूप केड़िया , विवेक सांतोरिया , राहुल मिहारिया , रोहित अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल , शिवन जालान , सुशांत शर्मा , कौशिक अग्रवाल , विकाश अग्रवाल , संजीव मिहारिया आदि उपस्थित थे।