आसनसोल:राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की ओर से ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया,जिसमे बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे अरुण शर्मा,कन्हैया कुमार बरनवाल और पंकज शर्मा।संस्था के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव छायेस चौहान, कैशियर रौनक जालान,सदस्य पंकज सांतोडिया,रोहन जालान,श्रवण माखरिया,शुभम अग्रवाल,साकेत अग्रवाल,ब्रजकिशोर अग्रवाल,विशाल अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे।ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम रहे मौप्रिया बिस्वास और अदिति।द्वितीय रहे अंश सहाय और देवाश्री मंडल।तृतीय रहे वैभव बरनवाल और प्रिया बाउरी। जज थी वैशाखी मंडल।
