आसनसोल:आसनसोल जिला अदालत के वर्तमान जिला जज बिजेश घोषाल का तबादला कलकत्ता हाईकोर्ट में रजिस्टार के पद पर हो गया है। सोमवार को दोपहर तकरीबन 12.30 बजे आसनसोल जिला कोर्ट के कुछ वकीलों ने बार एसोसिएशन भवन में उनका फेयरवेल मनाया। इस दौरान वकीलों ने उन्हें गुलदस्ता व उपहार देकर उन्हें आखिरी विदाई दी। मौके पर अतिरिक्त जिला न्यायाधिश प्रथम मनोज कुमार प्रसाद के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, अभिजीत राय, चंदन चटर्जी, रतन कुमार दुबे, सनातन धारा, मनिपदमा बनर्जी, अनूप मुखर्जी, शान्तनु बनर्जी, रीता कवि, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा, हेमंत कुमार पांडेय, रवीन्द्रनाथ मिश्रा, विनोद चौहान, अशोक घोष, दीपक साहा, संजय शर्मा, दिनमय आचार्य, रंजन प्रसाद नोनिया, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला जज बिजेश घोषाल का तबादला कलकत्ता हाईकोर्ट में रजिस्टार के पद पर हो गया है। वह जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे। वहीं जिला जज बिजेश घोषाल ने सोमवार को आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के कक्ष में जाकर वहां सभी से मुलाकात कर विदा लिया। बता दें कि बीते 15 सितंबर को ही पूर्व में रहे जिला जज सुनिर्मल दत्ता का भी वकीलों ने फेयरवेल मानकर उन्हें भी विदा किया था।
Related Articles
राधा अष्टमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शुभमंगला व्रत का आयोजन
Spread the loveAsansol:*राधा अष्टमी* के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रान्त के सभी शाखाओ के लिए आयोजित किया गया। इस विशेष दिवस को खास मानाने के लिए भव्य *शुभमंगला व्रत* का आयोजन किया गया जिसमें सभी शाखा के पुरुष वर्ग अपनी बेटियों , बहनों […]
रोते-रोते शहीद विनोद यादव के परिजनों की आंखों के सूख गए आंसू
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया:मुख्यमंत्री साहब अभी तक चीर निद्रा से अभी तक जागे नही। शहीद विनोद यादव की मां ने बताया बेटे के शहीद होने के बाद उनके पति विशेश्वर यादव की भी मृत्यु हो गई। चार बेटे और दो बेटियां है शहीद हो चुका बेटा ही घर चलाता था। उसके चले जाने के […]
राज्य में पटाखों पर लगी पाबंदी, एनफोर्समेंट विभाग ने बराकर में चलाया जांच अभियान
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया, निज प्रतिनिधि की रिपोर्ट: राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी दीपावली एवं कालीपूजा में बढ़ती प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर पावंदी लगाई गई. जिसे लेकर पश्चिमबंगाल में सभी जिलों पर पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एनफोर्समेंट विभाग द्वारा बराकर […]