आसनसोल: श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव को लेकर आसनसोल के राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में गुरुवार के देर शाम श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन को सफल बनाने को लेकर सदस्यों के द्वारा बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के मिडिया प्रभारी आकाश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि श्री श्याम बाल मंडल (आसनसोल) के द्वारा आयोजित श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन श्याम बाबा के नाम का 13वा महोत्सव राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी में 27 से 28 मई तक दो दिवसीय भव्य आयोजन होगा।दो दिवसीय भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए संस्था के द्वारा क़रीब 300 लोगों ने अपना पंजीकरण दर्ज़ करवाया साथ ही देश के कई राज्यों से भी श्याम प्रेमियों की टोलियां खाटूश्यामजी पहुंचेगी। शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने के लिए खाटू श्याम जी के भक्त शिरोमणि श्यामलीन श्री आलू सिंह जी महाराज के पौत्र व निज मंदिर पुजारी श्री मोहन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में होगा।
शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में शामिल होने के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, महानगर टाइम्स के संस्थापक व सम्पादक डॉ गोपाल शर्मा,सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, सीकर सांसद,दातारामगढ़ विधायक सहित अनेक गणमान्य लोगों को पत्र के माध्यम से निमंतर भेज जा रहा है।इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान संस्था के अनूप चोखानी,आशीष केडिया, सुमित सुल्तानिया, विकाश गुप्ता, अंकित अग्रवाल,जयकिशन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, सुमित जालान, विवेक जिंदल साहित संस्था के अनेक सद्स्य उपस्थित थे।