आसनसोल:आसनसोल नगर निगम परिसर में बुधवार सुबह 11 बजे आसनसोल नगर निगम के होने वाले नए उपमेयर के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पश्चिम वर्दवान टीएमसी लीगल सेल की ओर से उपमेयर अभिजीत घटक को माला पहनाकर तथा फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें समानित किया गया। उक्त समारोह में मुख्य रूप से आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, दूसरे उपमेयर वशिमुल हक के अलावा तमाम पार्षदगण भी उपस्थित थे। मंच पर उपस्थित दोनों उपमेयर ने अपना शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पार्टी के लिए और भी अधिक कार्य करने तथा पार्टी को और भी मजबूत बनाने को लेकर अपना वक्तव्य रखा। वहीं टीएमसी लीगल सेल की ओर से उपमेयर अभिजीत घटक को सम्मानित करने के बाद आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को भी फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें भी सम्मानित किया गया। मौके पर पश्चिम वर्दवान टीएमसी लीगल सेल से आसनसोल नगर निगम के बोरो चैयरमैन सह वार्ड नंबर 47 के पार्षद राजेश तिवारी, महेंद्र साव, हिमांशु झा, विनय पांडेय, प्रवीर चटर्जी, प्रवीर राय, चंदन चटर्जी, मनिपदमा बनर्जी, अनूप लाला, सुभाशीष बोष, अनूप मुखर्जी, सुदीप्तो घटक, सौरव चटर्जी, बुवाई दत्ता, विजन धर, पंकज दास, प्रदीप मंडल, पलास साहा, तारिक अंजुम, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा, देवश्री मजूमदार, सारिक अख्तर, जनार्दन शर्मा, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे।
Related Articles
बराकर में द्वारे सरकार के तहत किया गया शिविर का आयोजन
Spread the loveबराकर 8 सितंबर,ख़ास बात इंडिया:द्वारे सरकार योजना का एक दिवसीय शिविर बुधवार को दूसरी बार शहर के नाला पाडा स्थित श्रीमती जरावदेवी बालिका विद्यालय मे आयोजित किया गया .शिविर मे वार्ड नंबर 67 और 69 के लोग काफी संख्या मे पहुँच कर योजना संबंधित कार्य किये ।मालूम हो कि उक्त शिविर सितंबर महीने […]
बराकर में तृणमूल जिला कमिटी के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:टीएमसी पार्टी द्वारा विधान उपाध्याय को जिला अध्यक्ष व शिब दसन दासु को नगर निगम के कन्वेनर ईएनटीयुसी अभीजित घटक जिला अध्यक्ष के पदभार सौपने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओ मे भी काफी उमंग देखा जा रहा है .इस दौरान बराकर के टीएमसी कार्येकता अल्पसंख्यक सेल के कुल्टी ब्लॉक […]
महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कोरोना काल में रक्त की कमी के मद्देनजर आज शिल्पांचल मे रक्त की कमी को दुर करने के लिए आसनसोल दक्षिण टाउन महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां अभिजित घटक, अशोक रुद्रा व्ही शिवदासन उर्फ दासु लखन ठाकुर सहित तमाम कद्दावर टी एम […]