आसनसोल: :यात्रियों की सुरक्षा और मदद के लिए पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल का रेलवे सुरक्षा बल संकट काल में यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा बनाए रखने में सदैव तत्पर रहा है। हाल ही में, आरपीएफ पोस्ट दुर्गापुर ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), कोलकाता के साथ संयुक्त रूप से 43 लाख रुपये मूल्य का तस्करी का सोना बरामद किया।रेलवे सुरक्षा बल को 06.05.2023 को लगभग 23:12 बजे डीआरआई कोलकाता से 02 व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली थी, जो कि दून (13009 अप) एक्सप्रेस में हावड़ा से पं. दीनदयाल उपाध्याय के लिए तस्करी का सोना लेकर यात्रा कर रहे हैं। डीआरआई की टीम दुर्गापुर स्टेशन पहुंची और आरपीएफ/दुर्गापुर के जवानों के साथ बी-5 डिब्बे की तलाशी ली, जहां एक यात्री ऋषिकेश केशरी को संदिग्ध अवस्था में पाया गया और आगे उससे पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह कुछ सोना ले जा रहा था फिर उसे उसके एक साथी सूरज कुमार के साथ हिरासत में लिया गया और दुर्गापुर स्टेशन पर उसकी तलाशी ली गई, जहां से करीब 700 ग्राम सोना और गहने मिले। इसके बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय, बांसकोपा ले जाया गया। बरामद सोने की कुल कीमत 43,79,286 रुपये है।
Related Articles
आसनसोल के रेलपार में अज्ञात शव मिलने से सनसनी
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण डांगा क्षेत्र में रूपकथा सिनेमा हॉल के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव के पुरे शरीर मे रस्सी बंधी हुई है.इससे स्थानीय लोगों को अंदेशा है कि इस व्यक्ति की कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंक दीया गया है.इस […]
आसनसोल:बालू चोरी पर पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी हुए मुखर;कहा,प्रशासन हुआ लापरवाह
Spread the love आसनसोल: बुधवार को आसनसोल के पूर्व सह भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य जितेंद्र तिवारी ने प्रेस मीट कर जानकारी दी कि आसनसोल के विभिन्न नदी से अवैध रूप से बालू की चोरी हो रही है। बालू माफिया और बालू चोर के खिलाफ बहुत बार प्रशासन से बोला गया है। प्रशासन को जिस […]
रानीगंज:केबल चोरी के आरोप में 4 गिरफ्तार,पुलिस ने दिखाई तत्परता
Spread the loveरानीगंज : आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा चौकी की पुलिस एक बार फिर चोरी का माल बरामद करने में सफल रही। चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि 17 सितंबर की रात चोरों के एक […]